Supreme Court में दिखा अजीबोगरीब मामला, हत्या की सुनवाई के दौरान 11 साल का बच्चा बोला ‘मैं जिंदा हूं’

0

Supreme Court: देश में रोज कुछ ना कुछ अजीब देखने-सुनने को मिल जाता है. इस बार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. दरअसल सर्वोच्च न्यायलय में हत्या के एक सुनवाई के दौरान हंगामा हो गया. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में पिछले हफ्ते एक विशेष अनुमति याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट में एक ऐसा लड़का पेश हुआ, जिसकी हत्या के मामले की सुनवाई चल रही थी. वहीं यह लड़का पीलीभीत का रहने वाला है. जिसकी उम्र है 11 साल. लड़के ने कोर्ट को बताया की यह केस झूठा है और वह जिंदा है.

यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में लड़के ने दावा किया कि उसके पिता ने उसके नाना और मामाओं को उसकी हत्या के मामले में फंसाया है. वहीं अदालत ने मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधिकारी भी नोटिस जारी किया. मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2024 में होगी. लड़के के वकील कुलदीप जौहरी ने बताया कि लड़के को यह साबित करने के लिए अदालत में पेश होना पड़ा कि वह जिंदा है और अभी मरा नहीं है.

ये भी पढ़ें- त्रेता युग की तरह सजी राम नगरी अयोध्या, लाखों दीपों से बनेगा विश्व रिकॉर्ड, कार्यक्रमों का होगा लाइव प्रसारण

पिता ने झूठे केस के लिए बेटे मृत बताया

बता दें कि कोर्ट में बतौर गवाह पेश लड़सके ने कहा कि उसके नाना और नानी को फसाने के लिए उसके पिता ने झूठा केस किया है. उसने आगे बताया कि मार्च 2013 में उसकी मां के साथ उसके पिता ने मारपीट की थी. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. उसकी मौत के बाद उसके नाना ने अपने दामाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-बी (दहेज हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी. इस बीच दामाद ने अपने बेटे की कस्टडी की मांग की थी, जिसके चलते दोनों परिवारों के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें- Pulwama में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी, 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.