Dausa News: नंबर की दौड़ में जिंदगी की जंग हारी मासूम, 10वीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या, पीछे छोड़ा सुसाइड नोट

राजस्थान के दौसा के न्यू कॉलोनी में मासूम खुशबू ने गुरुवार सुबह 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आपको बता दें कि खुशबू की मां ने दौसा में बच्चों को पढ़ाने के लिए किराये का घर लिया हुआ था. घटना के दौरान घर में उसका छोटा भाई था. जो चौथी क्लास में पढ़ता है. खुशबू की मां उस समय छोटे भाई की स्कूल फीस जमा करवाने गई हुई थी. इसी दौरान पीछे से खुशबू ने इस घटना को अंजाम दिया

0
Dausa News : मेरा बेटा बड़ा होकर आईएएस (IAS) बनेगा, मेरी बेटी बड़ी होकर डॉक्टर (Doctor) बनेगी, बड़े होकर हमारा बच्चा हमारा नाम रोशन करेगा. ऐसे ही कुछ और शब्द हम सबने होश संभालने के बाद से ही जरूर सुने होंगे. लेकिन इसके परिणाम के बारे में कभी हमारे मां-बाप नें नहीं सोचा

95% मार्क्स के प्रेशर में की आत्महत्या

राजस्थान के दौसा (Dausa) के न्यू कॉलोनी में मासूम खुशबू (Kushboo) ने गुरुवार सुबह 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आपको बता दें कि खुशबू (Kushboo) की मां ने दौसा में बच्चों को पढ़ाने के लिए किराये का घर लिया हुआ था. घटना के दौरान घर में उसका छोटा भाई था. जो चौथी क्लास में पढ़ता है. खुशबू की मां उस समय छोटे भाई की स्कूल फीस जमा करवाने गई हुई थी. इसी दौरान पीछे से खुशबू ने इस घटना को अंजाम दिया .

सुसाइड नोट में किया खुलासा

आत्महत्या के बाद खुशबू (Kushboo) ने अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ा. जिसमें खुशबू लिखा की, मुझ से नहीं हो पाएगा, मैं नहीं बना पाती 95 प्रतिशत मार्क्स, मैं परेशान हो गई हूं इस दसवीं क्लास से, मुझसे अब और नहीं होता. आई लव यू मम्मी पापा. आई एम सो सॉरी, इसके बाद खुशबू ने नोट में स्माइली बनाने के बाद जिंदगी को अलविदा कह दिया.

फांसी के फंदे पर झूलती मिली बेटी

जब मां घर पर लौटी तो उन्होंने 15 की बेटी को फांसी के फंदे पर लटका देख. जिसके बाद मां के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सदमे में पूरा परिवार

बेटी के इस कदम के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है. वे ये कल्पना तक नहीं कर पा रहे हैं कि दसवीं में पढ़ने वाली उनकी बेटी ऐसा भी कदम उठा सकती है. वहीं मां का कहना है कि उन्होंने बेटी पर पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया. लेकिन वे खुद हमेशा आगे रहने और पढ़ाई में अव्वल रहने की बात कहती थी.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.