100वें टेस्ट मैच में जल्दी आउट हुए Steve Smith, Stuart Broad की शानदार गेंद का हुए शिकार

0

Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज लीड्स में खेला जा रहा है। यह मैच स्टीव स्मिथ के करियर का 100वां टेस्ट मैच है. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले स्मिथ से सभी को उम्मीदें थीं कि वह अपने 100वें मैच में भी कुछ खास करेंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके. इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें 22 रन पर आउट किया. आपको बता दें कि एशेज सीरीज के पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

स्मिथ 100वें मैच में जल्दी आउट हुए

स्टीव स्मिथ आज टेस्ट क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. वह अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले दुनिया के 75वें और ऑस्ट्रेलिया के 14वें बल्लेबाज हैं। इस टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही स्मिथ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल, स्टीव स्मिथ 100वें टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले बल्लेबाज हैं.

शानदार है स्टीव स्मिथ का करियर

स्टीव स्मिथ के नाम क्रिकेट में कई अवॉर्ड हैं. उन्होंने 2015 में सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी जीती। वह यह खिताब पाने वाले दुनिया के 11वें और ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज हैं। इसके साथ ही स्मिथ 2015 वर्ल्ड कप, 2021 टी20 वर्ल्ड कप और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 100वां टेस्ट खेलने के साथ ही स्टीव रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. स्मिथ ने अपना टेस्ट डेब्यू फरवरी 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.