PM Modi के मैराथन दौरे की हुई शुरुआत, रायपुर को दी 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

0

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज से 4 राज्यों के दौरे पर हैं. वह उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करने वाले हैं। इस मौके पर पीएम मोदी राज्यों को 50 हजार करोड़ की 50 परियोजनाओं का तोहफा देने जा रहे हैं. जिसके लिए वह सबसे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। रायपुर में पीएम साइंस कॉलेज में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने  करीब 7600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें रायपुर-विशाखापत्तनम कॉरिडोर के विभिन्न छह-लेन खंडों की आधारशिला रखना शामिल है।

रायपुर के बाद PM गोरखपुर जाएंगे

रायपुर के बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएंगे. गोरखपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे वहीं एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. वह गीता प्रेस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी गीता प्रेस के ट्रस्टियों के साथ एक फोटो सेशन भी करने वाले हैं. इस दौरान पीएम मोदी गोरखपुर में 3 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाएंगे.

वाराणसी का भी दौरा करेंगे

गोरखपुर के बाद पीएम मोदी का कारवां संसदीय क्षेत्र वाराणसी का होगा. यहां वह कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से सोन नगर तक माल ढुलाई गलियारे की नई लाइन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी वहां ‘पीएम मोदी आवास’ से जुड़े 5 लाख लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपेंगे. वहीं इसके बाद वह दोबारा से एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएलडब्ल्यू गेस्टहाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करने वाले हैं इसके अलावा वह यहीं रात्रि विश्राम भी करेंगे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.