Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार में भगदड़, करंट लगने से 10 लोग घायल

0

Baba Bageshwar Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद्भागवत गीता कथा ग्रेटर नोएडा में चल रही है। जहां बुधवार (12 जुलाई) को सिस्टम में एक बड़ी चूक देखने को मिली. जिससे दिव्य दरबार में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि दरबार में उम्मीद से ज्यादा लोगों के जुट जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई, जिससे भगदड़ का माहौल बन गया. इस दौरान महिलाओं समेत करीब 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, दिव्य दरबार में करंट लगने की खबर है.

करंट लगने से मची भगदड़?

मिली जानकारी के मुताबिक, बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री 9 जुलाई से ग्रेटर नोएडा में कथा का आयोजन कर रहे हैं. जहां बुधवार को उनके दरबार में करंट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वीआईपी पास के पीछे एक छोटे गेट से एंट्री की जा रही थी, जहां बिजली के तारों की वजह से कुछ लोग करंट की चपेट में आ गए. फिलहाल स्थिति नियंत्रण से बाहर है. मौके पर भगदड़ मचने से लोगों में भगदड़ मच गई।

श्रीमद्भागवत कथा 16 जुलाई तक चलेगी

बता दें कि 10 जुलाई से 16 जुलाई तक ग्रेटर नोएडा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. जहां बाबा ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सभा का आयोजन किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर लाखों लोग पहुंचे थे. इसी बीच अर्जी जमा करने की होड़ में भीड़ बेकाबू हो गयी. जिसके बाद भगदड़ मच गई.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.