The Family Man: मनोज बाजपेयी की पत्नी नहीं चाहती थीं कि वो ‘द फैमिली मैन’ में करें काम, पूछा था- ‘क्या ये सब पैसों के लिए…’

0

The Family Man: मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म भैया जी को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म भैया जी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मनोज अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस फिल्म में उनका एक अलग अवतार नजर आने वाला है. भैया जी के बाद मनोज वेब सीरीज द फैमिली मैन के सीजन 3 में नजर आएंगे. इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. मनोज ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनकी पत्नी नहीं चाहती थीं कि वो द फैमिली मैन में काम करें. उन्होंने मनोज से पूछ लिया था कि आखिर वो क्यों इस सीरीज में काम कर रहे हैं

 

मनोज बाजपेयी हाल ही में रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में आए थे. जहां पर उन्होंने बताया कि द फैमिली मैन के पहले सीजन में जब वो काम कर रहे थे तो उनकी पत्नी ने उनसे पूछा था कि वो ये शो क्यों कर रहे हैं.

 

 

पैसों के लिए किया शो

मनोज ने बताया कि उनकी पत्नी को नहीं पता था कि ओटीटी प्लेटफॉर्म दुनिया में धमाल मचा रहा है. मनोज ने कहा- मेरी पत्नी ने मुझसे पूछा सब ठीक है ना तुम ये क्यों कर रहे हो. मैंने कहा- शबाना यूएस में ये बहुत बड़ी चीज है. यहां भी जल्दी ही ऊंचाई पर जाएगी. शबाना ने फिर पूछा- तुम ये पैसों के लिए तो नहीं कर रहे हो ना? हम खुश हैं ऐसी चीजें करने की जरुरत नहीं है. जो तुम्हे नहीं करनी है. मैंने कहा- मैं ये शो पैसों के लिए नहीं कर रहा हूं. ये बहुत अच्छा शो है और दुनियाभर में वेब शो चल रहे हैं.

 

 

बता दें अब द फैमिली मैन का सीजन 3 आने वाला है. इस सीरीज की मनोज ने शूटिंग शुरू कर दी है. जल्द ही प्राइम वीडियो पर द फैमिली मैन का सीजन 3 आएगा. फैंस को इस सीरीज के हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार रहता है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.