Cannes में फेक एक्सेंट के लिए ट्रोल हुई थीं कियारा आडवाणी, अब शेयर किया ऐसा पोस्ट, लिखा- ‘वो लड़की बनो जो…’

0

Kiara Advani Cryptic Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है. कियारा के लुक की हर किसी ने तारीफ की है. कियारा ने पिंक और ब्लैक कलर का साटिन का गाउन पहना था. इसके साथ ब्लैक ग्लव्स पहने थे और बुल्गारी नेकलेस पहना था. जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कियारा ने अपने लुक से तो सभी को इंप्रेस कर दिया लेकिन अपने एक्सेंट की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. जिसके बाद कियारा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

 

 

सोशल मीडिया पर कियारा के इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग कियारा के एक्सेंट को फेक कह रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें बहुत ट्रोल किया जा रहा है. अब ट्रोल करने वालों को बिना नाम लिए कियारा ने जवाब दिया है.

 

 

कियारा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने औरतों को लेकर एक कोट शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘वो लड़की बनों जो दूसरी लड़की का सपोर्ट करती है, किसी अजनबी को बताती है कि उसके बाल अमेजिंग दिखते हैं और अन्य महिलाओं को खुद पर और अपने सपनों पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करती है.’ कियारा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

 

डिनर पर कियारा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सालों से दिए गए योगदान के लिए सभी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया. कियारा ने कहा- ‘ये मेरा कान्स में पहला दौरा है. मैं रेड सी फिल्म फाउंडेशन के साथ यहां आकर बहुत आभारी हूं, क्योंकि हम सिनेमा से प्यार करते हैं और सालों से महिलाओं का सपोर्ट कर रहे हैं. यहां खड़े होकर, मैं कुछ सबसे शक्तिशाली महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं,” उन्होंने हॉलीवुड स्टार को आगे बुलाया और कहा, “ईवा लोंगोरिया, आप यहां एक फैन मूमेंट हैं.लव यू.’

 

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आखिरी बार कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा में नजर आईं थीं. अब वो जल्द ही राम चरण के साथ गेम चेंजर और रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में नजर आने वाली हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.