क्या Janhvi Kapoor ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया का फोन करती हैं चेक? ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब

0

Mr And Mrs Mahi: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. फिलाहल एक्ट्रेस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इन सबके बीच एक इंटरव्यू में जाह्नवी से पूछा गया था कि क्या वे अपने बॉयफ्रेंड का फोन चेक करती हैं इस पर एक्ट्रेस ने दिलचस्प खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया

 

 

बॉयफ्रेंड का फोन चेक करती हैं जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर अपनी फिलम मिस्टर एंड मिसेज का प्रमोशन करने के लिए एक इवेंट में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं जाह्नवी से इवेंट में सवाल पूछा गया था, ‘ क्या गर्लफ्रेंड को अपने ब्वॉयफ्रेंड का फोन चेक करने की परमिशन होनी चाहिए? इस सवाल का जाह्नवी ने जो जवाब दिया उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल जाह्नवी ने कहा, “मुझे पता है कि ये रेड फ्लैग है लेकिन मैं तो फोन चेक करती हूं.”

 

 

क्या गर्लफ्रेंड का फोन ब्वॉयफ्रेंड को करना चाहिए चेक?

वहीं जब दर्शकों में से किसी ने जाह्नवी से पूछा, “क्या बॉयफ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड का फोन चेक करने की परमिशन होनी चाहिए?” इस पर एक्ट्रेस तपाक से जवाब दिया, “नहीं!” वहीं जब उनसे पूछा गया क्यों नहीं होनी चाहिए तो जाह्नवी ने कहा, ‘क्यों विश्वास नहीं करते क्या?” जाह्नवी की इस बात को सुनकर सभी हंसने लगे. फिलहाल एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

 

 

शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं जाह्नवी कपूर

बता दें कि जाह्नवी कपूर ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वे शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि इनका पहले ब्रेकअप हो गया था लेकिन दोनों अब एक बार फिर साथ हैं. मिर्ची प्लस से बात करते हुए जाह्नवी ने कहा था, “वह (शिखर पहाड़िया) तब से मेरी जिंदगी में है जब मैं 15-16 साल की थी. मुझे लगता है कि मेरे सपने हमेशा उसके सपने रहे हैं और उसके सपने हमेशा मेरे सपने रहे हैं. हम बहुत करीब रहे हैं. हम लगभग एक-दूसरे की सपोर्ट सिस्टम रहे हैं जैसे कि हमने एक-दूसरे को बड़ा किया हो.”

 

 

मिस्टर एंड मिसेज माही’ कब होगी रिलीज?

वहीं जाह्नवी की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म है. इसमें जाह्नवी ने राजकुमार राव संग स्क्रीन शेयर की है. फिल्म में जाह्नवी एक क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगीं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 31 मई को रिलीज हो रही है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.