World Cup Qualifiers: Zimbabwe को हराकर Sri Lanka ने 2023 WC के लिए किया क्वॉलीफाई, निशंका ने जड़ा शतक

0

SL vs ZIM: वर्ल्ड कप 2023 क्वालीफ़ायर से बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां जिम्बाव्बे को हराकर श्रीलंका की टीम ने अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. श्रीलंका टीम ने इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहली गेंदबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने शानदार बोलिंग करते हुए जिम्बाव्बे को केवल 165 रनों पर समेट दिया. जिसके जवाब में दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम ने इस मैच को आसानी  से जीत लिया.

पथूम निशंका की शानदार बल्लेबाजी

जिम्बाव्बे के 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत शानदार थी. दोनों सलामी बल्लेबाज ने 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी की. श्रीलंका के लिए ओपनर पथूम निशंका ने शानदार शतक जमाया. उन्होंने 102 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए. वहीं टीम के होनहार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने भी 42 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिम्बाव्बे की ओर से एकमात्र कामयाबी रिचर्ड नगारवा को मिली.

जिम्बाव्बे की लडखडाती बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाव्बे की शुरुआत ख़राब रही. उन्होंने महज 30 रनों के अंदर ही 3 बल्लेबाजों को खो दिया था. जिसके बाद कप्तान सीन विलियम्स ने समझदारी भरी पारी खेली और टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुँचाया. सीन विलियम्स ने 57 गेंदों पर 56 रन बनाए. वहीं

जिम्बाव्बे के लिए महज कप्तान सीन विलियम्स ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स ने 57 गेंदों पर 56 रन बनाए. श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो महीश तीक्ष्णा ने 25 रन देकर 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. जबकि दिलशान मधुशंका को 3 कामयाबी मिली.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.