World Cup से बाहर हुई लंकाई टीम को बड़ा झटका, ICC ने निलंबित की Sri Lanka Cricket की सदस्यता

0

Sri Lanka Cricket: विश्व कप 2023 के बीच श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. बता दें, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) की आईसीसी सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. ये फैसला आईसीसी बोर्ड की बैठक में लिया गया. जिसके चलते जिसमें कहा गया कि श्रीलंका क्रिकेट ने एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का उल्लंघन किया.

श्रीलंका क्रिकेट की सदस्यता निलंबित

आईसीसी ने घोषणा की कि उसने सरकारी हस्तक्षेप के कारण श्रीलंका क्रिकेट की बोर्ड सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. विश्व कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद श्रीलंकाई सरकार ने एसएलसी को बर्खास्त कर दिया, खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने बोर्ड के निर्वाचित सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया. इस निर्णय के बाद उन्होंने पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा की अध्यक्षता में एक अंतरिम समिति नियुक्त कर दी. उन्होंने नए बोर्ड को व्यवस्था दुरुस्त करने और जवाबदेही लाने का आदेश दिया.

आपको बता दें, अर्जुन रणतुंगा इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं. हाल के दिनों में, उन्होंने कथित भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को लेकर एसएलसी पर अक्सर हमला किया है.

ये भी पढ़ें- World Cup के बीच Kiwi टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, इस खिलाड़ी पर लगा ‘Ball Tampering’ का आरोप

वर्ल्ड कप 2023 में टीम का खराब प्रदर्शन

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, टीम टूर्नामेंट में सिर्फ 2 मैच ही जीत सकी है. भारत के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई टीम को 302 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद अब वे 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी  से भी बाहर हो गये हैं. इसके बाद से ही श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में सबकुछ उथल-पुथल चल रहा था.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद भी Salman को नहीं भूल पाईं Katrina, अनोखे अंदाज में एक्टर संग दी दिवाली की बधाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.