Split AC Water Leakage in Monsoon: मानसून के मौसम में स्प्लिट एसी से पानी टपकने की दिक्कत आम हो जाती है। कॉमर्स वाले मौसम की वजह से हवा में ज्यादा नमी होती है जिससे एक के इंदौर यूनिट से पानी टपकने लगता है यह दिक्कत टेक्निकल हो सकती है लेकिन आप इसे बिना टेक्नीशियन के भी ठीक कर सकते हैं आईए जानते हैं कैसे?
Split AC से पानी टपकने के कारण-
समय पर AC की सर्विसिंग न कराने से फिल्टर में धूल और गंदगी जम जाती है इससे ड्रेनेज पाइपलाइन जाम हो जाती है और पानी घर में ही गिरने लगता है।
AC में पर्याप्त रेफ्रिजरेंट न होने पर भी पानी ज्यादा मात्रा में निकलने लगता है।
अगर AC का इंडोर यूनिट सही लेवल पर नहीं होता है, तो पानी ड्रेनेज पाइप तक नहीं पहुंच पाता और घर में ही गिरने लगता है।
पाइप के मुड़ जाने से भी पानी ठीक से बाहर नहीं निकल पाता और घर में ही टपकने लगता है।
Split AC से पानी टपकने का समाधान
Split AC के फिल्टर को हर तीन महीने में साफ करें, इससे फिल्टर में धूल और गंदगी जमा नहीं होगी और पानी ड्रेनेज पाइप से आसानी से निकल जाएगा।
AC में रेफ्रिजरेंट के लेवल को चेक करवाएं अगर रेफ्रिजरेंट का लेवल कम है, तो उसे ठीक करवाएं।
AC की ड्रेन लाइन को प्रेशर से पानी डालकर साफ करें इससे पाइपलाइन में जमी गंदगी बाहर निकल जाएगी और पानी का रास्ता साफ हो जाएगा।
अगर फिल्टर डैमेज हो गया है, तो उसे बदल दें गंदा और खराब फिल्टर AC की कैपेसिटी को कम कर सकता है और पानी की लीकेज की दिक्कत को बढ़ा सकता है।
हर दो-तीन महीने में AC की ड्रेन लाइन में विनेगर डालें यह गंदगी को जमने से रोकेगा और ड्रेन लाइन को साफ रखेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।