Rahane को उप-कप्तान बनाने से नाखुश हैं Sourav Ganguly, चयनकर्ताओं पर बोला तीखा हमला
Sourav Ganguly on Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इन दिनों अपने वक्तव्य के चलते सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. इसी कड़ी में हाल ही में उन्होंने टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर बड़ा बयान दिया है. दरहसल, चयनकर्ताओं ने आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए रहाणे को टीम का उप-कप्तान घोषित किया है. जिस पर अब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने विचार साझा किया.
चयनकर्ताओं के फैसले से नाखुश गांगुली
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह आगामी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए रहाणे को उप-कप्तान बनाने के फैसले से सहमत नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने चयनकर्ताओं के फैसले पर नराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि वह चयन के पीछे की विचार प्रक्रिया को नहीं समझते हैं. यह निर्णय मेरी समझ के बाहर है. वहीं गांगुली ने भविष्य को देखते हुए शुबमन गिल को कप्तान, उप-कप्तान बनाने का समर्थन किया है.
लम्बे समय से टीम से बाहर थे रहाणे
गौरतलब है कि 36 वर्षीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर थे. उन्होंने 18 महीने बाद डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल से टीम में वापसी की. जहां दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बल्ले का जौहर दिखाया. यही कारण है कि बीसीसीआई ने उन्हें वेस्टइंडीज दौरे में उप-कप्तानी पद से नवाजा. बता दें, अजिंक्य रहाणे मशहूर 2021 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा थे. उन्होंने कोहली की गैर-मौजूदगी में भारत की युवा टीम का नेतृत्व करते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीती थी