जन्मदिन के मौके पर Sourav Ganguly ने दिया बड़ा बयान, WC 2023 को लेकर टीम इंडिया के लिए कही ये बात
Sourav Ganguly: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) आज यानी 8 जुलाई को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस लगातार सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाई संदेश पोस्ट कर रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है. बता दें, इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है. ऐसे में सभी टीमें अपने-अपने तरीके से वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई हैं. हालांकि, सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत एक भी बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सका. लेकिन इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी की है.
सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया इस साल अपने घरेलू मैदान पर मैच खेलने जा रही है. जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है. इसके साथ ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि “विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली पसंद बताया है. सौरव ने कहा है कि बड़े आयोजनों में आप न्यूजीलैंड टीम को हल्के में नहीं ले सकते. ऐसे में मैं अपनी सेमीफाइनल की दौड़ में 5 टीमों पर विचार करूंगा.’ मैं इसमें पाकिस्तान को भी शामिल करना चाहूंगा. अगर ऐसा रहा तो हमें भारत-पाकिस्तान मैच भारत के ईडन गार्डन्स मैदान पर देखने को मिल सकता है.
गांगुली ने की जीत की भविष्यवाणी
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों पर हमेशा दबाव रहता है. जब वह खेलते थे तब भी उन पर दबाव रहता है. रोहित ने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक लगाए थे. मुझे यकीन है कि उन पर भी दबाव होगा. दबाव कोई समस्या नहीं है. मुझे यकीन है कि वह इससे निकलने का कोई रास्ता निकाल लेंगे.’ इसके अलावा दादा ने ये यह भी कहा कि टीम के कोच राहुल द्रविड़ पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन का दबाव रहेगा. लेकिन मुझे यकीन है कि हम इस बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे और टीम इंडिया जरुर जीतेगी.