Sonia Gandhi On Exit Poll: एग्जिट पोल पर सोनिया गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कुछ कहा?

0

Sonia Gandhi On Exit Poll: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजे पर अपना बयान जारी किया है उन्होंने सोमवार 3 जून 2024 को कहा कि इंतजार करना होगा हमें अभी पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट आने वाले हैं दरअसल विपक्षी इंडिया गठबंधन दावा कर रही है कि उसे जनता के एग्जिट पोल में 295 सिम मिलने वाली है हाल ही में विपक्ष गठबंधन इंडिया की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी यही बात दोहराई थी।

क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष?

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने आवास पर करीबी ढाई घंटे तक विपक्षी गठबंधन इंडिया के साथ बैठक की थी जिसमें उन्होंने कहा कि हमें 295 सीटें कम से कम या फिर से अधिक भी मिलेगी वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को पीएम नरेंद्र मोदी का फेंटेसी पोल बताया है उन्होंने सिंगर सिद्धु मुसेवाला के गाने का जिक्र करते हुए कहा कि गठबंधन को 295 सिटें मिलने जा रही हैं।

एग्जिट पोल के आंकड़े 

ज्यादातर एग्जिट पोल में दावा किया गया कि एनडीए पूरे बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। जिसे विपक्षी गठबंधन इंडिया ने नाकार दिया है। ज्यादातर एग्जिट पोलों के अनुसार एनडीए को 353 से 383 सिटें मिलने का अनुमान जताया गया है वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया को 152 से 182 और अन्य को 4 से 12 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

ये भी पढ़ें- इंडिया गठबन्धन की मीटिंग को लेकर जीतन राम मांझी ने ली चुटकी, की ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.