जॉनसन&जॉनसन पाऊडर से हुआ स्किन कैंसर, कंपनी मरीज के देगी 154 करोड़ रूपये
अगर आप भी जॉनसन&जॉनसन कंपनी के पाऊडर या अन्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। तो अपको सावधान होने की जरूरी है। हाल ही में जॉनसन&जॉनसन कंपनी की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं। अब हाल ही में एक खबर मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं। खबर के मुताबिक ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ कंपनी कैलिफोर्निया के रहने वाले शख्स को 154 करोड़ 37 लाख 15 हजार रुपये का भुगतान करेगी। इस व्यक्ति ने अपनी स्किन कैंसर का जिम्मेदार जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी को ठहराया है। इस व्यक्ति ने अपने दावे में कहा, कि वह काफी समय से इस कंपनी के स्किन केयर उत्पादों का प्रयोग करता था। जिसके कारण उसे स्किन कैंसर हो गया।
कंपनी को देना चाहिए इतना पैसा
मंगलवार को कैलिफोर्निया की अदालत जूरी ने पाया, कि मरीड हर्नानडेज़ बेहद पीड़ा की स्थिति में है। और इस बीमारी के दौरान उसका काफी ज्यादा खर्चा हो गया है। जिसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए जिम्मेदार कंपनी से पैसे मिलने चाहिए।
ये भी पढ़े: Gigi Hadid Arrest: सुपरमॉडल गिगी हदीद की हुई गिरफ्तारी, एयरपोर्ट पर गांजे के साथ पकड़ी गई
कंपनी के अधिकारी का बयान
J&J कंपनी के कानूनी मामलों के उपाध्यक्ष एरिक हास ने अपने एक बयान में कहा, कि कंपनी अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करेगी। इस फैसले को दशकों के स्वतंत्र वैज्ञानिक मूल्यांकन के साथ असंगत बताया जा रहा है। कंपनी की तरफ से एक ऑफिशियल पत्र भी जारी किया गया है। जिसमें इस बात की पुष्टि की जा रही है, कि जॉनसन का बेबी पाउडर सुरक्षित है, इसमें ना ही किसी प्रकार का एस्बेस्टस है। और कैंसर का कोई तत्व शामिल नहीं हैं।
ये भी पढ़े: विपक्षी एकता में बड़ी सेंध, BSP सुप्रीमो मायावती का ऐलान, अपने दम पर लड़ेंगी 2024 का चुनाव!
कई लोगों ने किया मुकदमा दर्ज
कई लोगों ने यह आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया है कि जे एंड जे के बेबी पाउडर और अन्य टैल्क उत्पादों में कभी-कभी एस्बेस्टस होता है और ओवेरियन कैंसर और मेसोथेलियोमा का कारण बनता है. J&J ने कहा है कि उसके टैल्क उत्पाद सुरक्षित हैं और उनमें एस्बेस्टस नहीं होता है, जिसे मेसोथेलियोमा से जोड़ा गया है। केस करने वाले मरीज की मां हर्नानंडेज ने कहा, कि जब वह बच्चा था, तो मैं बड़ी मात्रा में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के स्किन प्रौडक्टस का प्रयोग करती थी। अपने बेटे की बिमारी की जानकारी देते हुए व रो पड़ी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।