नूंह में हुई हिंसा को लेकर स्थिति नियंत्रण में, लेकिन राजनीति चरम सीमा पर
सोमवार को हरियाणा के नूंह में दो गुटों के बीच सांप्रदायिक दंगे भड़क गए। दो गुटों के बीच शोभायात्रा के दौरान छिटपुट झड़प बड़े बवाल में बदल गई। नूंह में हुई हिंसा के दौरान 2 होमगार्ड्स समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। 15 से ज्यादा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं करीब हिंसा के दौरान 50 से 60 लोगों को भी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है, कि करीब दोपहर 2 बजे ये हिंसा की खबरें सामने आई। जिसके बाद भीड़ में कुछ उपद्रवियों ने फायरिंग भी की। जिसके बाद भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।
गृहमंत्री ने कहा, स्थिति नियंत्रण में
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा, कि मेवात में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। पुलिस की कई टीमें मौके पर तैनात है। हर तरफ शांति का माहौल है। मेवात के साथ-साथ पानीपत में भी मंदिरों व मस्जिदों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। मेवात में धारा 144 लगा दी गई है। बाजारों में भी भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है। हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने बताया, कि नूंह, सोहना क्षेत्र में तथा आसपास के जिलों में स्थिति नियंत्रण में है. अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां मौके पर तैनात हैं, 6 और कंपनियां और तैनात की जाएंगी। वहीं, फ़रीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, हालांकि इन जिलों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए धारा 144 लगाई गई है। वहीं, सोहना में शांति समिति की बैठक भी आज होनी है।
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
मेवात में हुई हिंसा के बाद नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कहा, कि इस सरकार ने मेवात के इलाके में सदियों से चले आ रहे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म कर दिया है। भाजपा की शरण लेकर बजरंग दल व हिंदू वाहिनी के नाम पर कुछ लोग इस देश में दंगे भड़का रहे हैं। वहीं, इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा, कि भाजपा का काम हैं दंगे फैलाना। जो वे पिछले 9 सालों से देश में करते आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.