Sikkim पर फिर गहरे निशान छोड़ेगी आपदा, वैज्ञानिकों का दावा- तबाही से फट सकती है ये झील!

0

Sikkim Cloudburst: सिक्किम में बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में आई बाढ़ से भारी तबाही हुई है. राहत और बचाव कार्य के बाद हालात अभी सामान्य हो ही रहे थे कि एक और चेतावनी जारी कर दी गई है. इस बार यह अलर्ट सिक्किम की शाकू चू झील (हिमनदी झील) को लेकर जारी किया गया है. सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि यह झील फट भी सकती है. अगर ऐसा हुआ तो सिक्किम एक बार फिर तबाह हो जाएगा.

बादल फटने से तबाही मच गई

बता दें कि मंगलवार (3 अक्टूबर) देर रात सिक्किम में बादल फटने के बाद लाहोनल झील का जलस्तर बढ़ने से तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई. बाढ़ के कारण सिक्किम में तबाही का मंजर देखने को मिला. इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हो गए. बाढ़ के बहाव में घर और गाड़ियों समेत कई चीजें बह गईं. इस आपदा से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने अब नया अलर्ट जारी किया है.

शाको चू झील खतरनाक स्थिति में है

शाको चू उत्तरी सिक्किम में स्थित एक हिमनदी झील है. विशेषज्ञों ने इस झील को खतरनाक स्थिति में बताया है. अधिकारियों ने हाल ही में लोनाक चू और शाको चुक का भी दौरा किया. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और फिलहाल तीस्ता नदी के पास के इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है. उन्हें राहत शिविरों में ले जाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!

सैटेलाइट डेटा से जारी किया गया अलर्ट

डीएम गंगटोक की एक विज्ञप्ति के अनुसार, शाको चू झील क्षेत्र में तापमान में असामान्य वृद्धि देखी गई है. उपग्रह डेटा पर आधारित चेतावनी के अनुसार, चिंता का कोई तत्काल कारण नहीं है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि तापमान स्थिर रहे. डीएम के मुताबिक, बाढ़ की वजह से तीस्ता नदी में गाद जमा हो गई है और अगर अब ये ओवरफ्लो हुई तो पहले से भी ज्यादा तबाही मचाएगी.

ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.