American Banking Crisis: अमेरिका में बंद हुए दो बैंक, निवेशकों के डूबे कई लाख करोड़ रुपये.

अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में उथल-पुथल नहीं रुक रही है. सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बाद अब न्यूयॉर्क स्थित सिग्नेचर बैंक को भी बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. ये अमेरिकी बैंकिंग इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी नाकामयाबी बन गई है.

0

American Banking Crisis: अमेरिका में बैंकिंग सेक्टर में उथल-पुथल नहीं रुक रही है. सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बाद अब न्यूयॉर्क स्थित सिग्नेचर बैंक को भी बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. ये अमेरिकी बैंकिंग इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी नाकामयाबी बन गई है.

भारतीय बाजार को हुआ बड़ा नुकसान

वहीं बैंक के बंद होने से भारतीय बाजरा (Indian Market) में भारी नुक्सान हुआ है. जिसके चलते निवशकों को 7.3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. ये नुकसान पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान हुआ है. जिसमें सेंसेक्स 2,110 अंक टूट गया. जिसके चलते सोमवार को बैंकिंग शेयरों ने सबसे खराब परफॉर्म किया. बाजार में निफ्टी बैंक (Nifty Bank), पीएसयू बैंक (Public sector banks) और प्राइवेट बैंक (Private Sector Bank) सेक्टोरल इंडेक्स में भारी गिरावट हुई. जिससे सेंसेक्स 897 अंक गिरकर 58,238 अंक पर आ गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 17,150 अंक के करीब बंद हुआ

अमेरिकी इतिहास दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग पतन

आपको बता दें कि सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) की विफलता की खबर सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बंद होने के बाद आई है. 2008 ये अमेरिकी इतिहास (American History) में दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग पतन है. वहीं बैंक की जमा को अमेरिकी रेगुलेटर ने अपने काबू में ले लिया है. इसी के साथ अमेरिकी रेगुलेटर ने जमाकर्ताओं से कहा कि उनकी राशि पूरी तरह से सुरक्षित है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैंक के पास पिछले साल के अंत में 110.36 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी. वहीं खातों में 88.59 डॉलर जमा थे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.