Shubman Gill ने सचिन-विराट पर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘उनकी विरासत अमर है’

0

Shubman Gill: आईपीएल 2023 में रिकॉर्ड बनाने वाले और भारतीय क्रिकेट के ‘प्रिंस’ शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सोमवार को दिए इंटरव्यू में अपनी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से करने पर यह बयान दिया है. गिल ने बताया है कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की विरासत अमर है और इसे परिभाषित नहीं किया जा सकता है. बता दें शुभमन गिल फ़िलहाल अहमदाबाद में हैं जहां आज यानी 29 मई को आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला होने वाला है.

कोहली से तुलना पर गिल की राय

गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. 23 वर्षीय ने हाल ही में चार पारियों में 3 आईपीएल शतक बनाए हैं. यह गिल के शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा है जिससे गुजरात टाइटन्स फाइनल में पहुंचा है. फाइनल में गुजरात का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होना है. इस सीजन में गिल की फॉर्म देखकर लगातार लोग उनकी तुलना भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर से कर रहे हैं. जिस पर आज शुभमन ने अपने मन की बात कही.

उन्होंने बताया कि वह लोगों की भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन इसे इस तरह से नहीं देखते हैं. उन्होंने कहा, “देखिए जब लोग ऐसा कहते हैं तो अच्छा लगता है लेकिन मैं वास्तव में इसे इस तरह से नहीं देखता क्योंकि सचिन सर, विराट भाई और रोहित शर्मा इन सभी लोगों ने जिस पीढ़ी को प्रेरित किया है वह परे है. आप वास्तव में उनकी विरासत को परिभाषित नहीं कर सकते.”

IPL में शानदार फॉर्म में दिखे शुभमन

शुभमन गिल इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं और सबसे ज्यादा रनों के मामले में शीर्ष पर हैं. इस बल्लेबाज ने शक्तिशाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के लिए खेलते हुए क्वालीफायर 2 में तूफानी शतक लगाया था. उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली थी. शुभमन न केवल क्रिकेट की दुनिया में शोर मचा रहे हैं बल्कि अपनी बल्लेबाजी से सनसनी भी फैला रहे हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.