Shoaib Akhtar on PM Modi: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल (World Cup 2023) मैच में मिली निराशा के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी निराश हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने वाला वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है. क्रिकेट प्रशंसक और लोग इसे अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं. कुछ लोग पीएम पर कटाक्ष कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो पीएम मोदी के फैन हो गए हैं. जी हां, पाकिस्तान के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar on PM Modi) भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आइये जानते हैं कि शोएब ने उनके बारे में क्या कहा.
पीएम मोदी के फैन हुए अख्तर
लीग स्टेज में लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में टीम इंडिया की हार हर किसी को खल रही है. ऐसे में मैच के बाद जब सभी खिलाड़ी दुख के सागर में डूबे हुए थे तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया. दुख की इस घड़ी में पीएम से सांत्वना पाकर खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. पीएम मोदी की इस व्यावहारिक मुलाकात की पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी सराहना हो रही है. पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर भी उनके मुरीद हो गए हैं. उनका मानना है कि पीएम मोदी खिलाड़ियों के साथ बच्चों जैसा व्यवहार करते हैं.
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir ने दागे Rohit Sharma पर सवालों के गोले, बताया फाइनल मैच में कहां पिछड़ गई टीम इंडिया?
शोएब अख्तर ने की पीएम की तारीफ
शोएब अख्तर ने आगे कहा, ‘आपके पीएम ने साफ संदेश दिया है कि दुख की इस घड़ी में वह उनके साथ हैं. यह टीम के लिए बड़ा संकेत था कि एक राष्ट्र के तौर पर भारत अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा है. ये बहुत ही अच्छा और भावुक पल है. शोएब ने ये भी कहा कि पीएम मोदी अपने खिलाड़ियों को बच्चों की तरह देखते हैं. यही वजह है कि उन्होंने बच्चों की तरह उनका मनोबल बढ़ाया है. यह उनकी ओर से एक शानदार दृष्टिकोण था.’
ये भी पढ़ें- बेटी Suhana Khan के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे Shahrukh Khan, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.