MP चुनाव से पहले पत्रकारों के लिए Shivraj Singh Chouhan ने खोला पिटारा, कहा- ‘पत्रकार का निधन हो जाता है तो…’

0

MP Politics: साल के अंत में चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है. इस बार फायदा पाने वालों में प्रदेश के पत्रकार है. दरअसल आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7 सितंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेस वार्ता बुलाया था. जिसमें मुख्यमंत्री ने विधानसभा को लेकर कई घोषणाएं किया है. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के बाद भी हम यही रहने वाले है.

पत्रकार के निधन पर परिवार को मिलेंगे 8 लाख रुपए- शिवराज सिंह

दरअसल भोपाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर शिवराज सिंह चौहान मीडियाकर्मियों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के बीमे के प्रीमियम में बीमा कंपनी की तरफ से बढ़ोतरी जरूर की गई है. परंतु इसका बोझ पत्रकार साथियों की जेब पर नहीं पड़ेगा, उन्हें सिर्फ पुरानी किस्त ही चुकानी होगी, बाकी बढ़ोतरी का अंतर सरकार की तरफ से उठाया जाएगा. आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि 65 साल से ज्यादा उम्र के पत्रकारों और उनकी पत्नियों के बीमे के प्रीमियम की पूरी रकम सरकार की तरफ से भरा जाएगा. अगर किसी पत्रकार का देहांत हो जाता है तो उसके परिवार को सरकार 8 लाख रुपए मुआवजा देगी.

ये भी पढ़ें- नए लुक को लेकर ट्रोल हुईं Katrina Kaif, यूजर्स ने कहा- क्या ये है Disha Patani…?

आवेदन कि अंतिम तारीख बढ़ा 

बता दें कि शिवराज सिंह ने मीडिया कर्मियों के बीमे के लिए आवेदन की तारीख को 16 सितम्बर से बढाकर 25 सितम्बर करने का भी ऐलान किया है. वहीं सामान्य बीमारी की स्थिति में पत्रकारों और उनके आश्रितों के उपचार के लिए दी जाने वाली आर्थिक सहायता को 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपए कर दिया है. प्रदेश के बुजुर्ग पत्रकारों को प्रतिमाह 10 हजार की बजाय 20 हजार रुपए की सम्मान निधि देने और इस सम्मान के पात्र पत्रकार के निधन की स्थिति में पत्नी को सहायता राशि देने की भी घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है.

ये भी पढ़ें- महीनों की माथापच्ची के बाद इंतजार खत्म, Congress जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.