शिंदे सरकार में शामिल हो सकते हैं कांग्रेस विधायक! BJP बोली- सबका स्वागत है

0

Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में पिछले दिनों हुई सियासी उठापटक के बीच सियासत अभी शांत नहीं हुई है। भिवंडी में 2024 के चुनावों के लिए चलाए गए कैंपेन में भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, कि 2024 चुनावों से पहले कांग्रेस में विधायकों में बैचनी हो रही हैं। कांग्रेस महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले विधायकों को अपने साथ बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं, अजित पवार गुट के विधायकों का सरकार में शामिल होने के बाद कांग्रेस के कुछ विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल होना चाहते हैं। वैसे भी अब अजित पवार गुट के सरकार में शामिल होने के बाद सत्ता पक्ष के पास लगभग 200 विधायकों का समर्थन हो चुका हैं।

एकनाथ शिंदे कर चुके हैं इन्कार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अजित पवार के समर्थित विधायकों के समर्थन के बाद पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अब सरकार में कोई जगह खाली नहीं हैं। अब हमें किसी भी दल से किसी प्रकार के समर्थन की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने कहा, कि हम किसी को नहीं बुला रहे हैं। लेकिन यदि कोई हमारे पास आना चाहता है। तो उसका स्वागत है।

मोदी कैंपेन का किया गया आयोजन

केंद्र में भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के बाद बीजेपी का भिवंडी में कार्यक्रम था। जिस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, कि हम हर लोकसभा में कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। हालांकि, भिवंड़ी की सांसद पंकजा मुंडे स्वास्थय अनियमितताओं के कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई थी। बीजेपी की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम व वर्तमान में डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.