Sheikh Hasina News: बांग्लादेश से भारत आई शेख हसीना, अपने 2 सूटकेस में क्या-क्या लाईं?

0

Sheikh Hasina News: 5 अगस्त, सोमवार, ये दिन बांग्लादेश (Bangladesh Violence) के इतिहास में कभी न भुला पाने वाले दिनों में शुमार हो गया है। दरअसल, इसी दिन शेख हसीना की सत्ता छात्र आंदोलन की भेंट चढ़ गई। बांग्लादेश में ऐसा तांडव मचा कि महज कुछ ही मिनटों में शेख हसीना को न सिर्फ सत्ता बल्कि अपना मुल्क भी हमेशा के लिए छोड़ना पड़ा. वो 45 मिनट उनकी 15 साल की सत्ता पर भारी पड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने अपना देश छोड़कर भारत में पनाह लेनी पड़ी वहीं दुनिया ने वो तस्वीर भी देखी, जब शेख हसीना के सरकारी आवास से प्रदर्शनकारी कीमती सामान लूटकर ले जा रहे थे।

उग्र विरोध-प्रदर्शन के बीच शेख हसीना सेना के विमान से ढाका से भारत पहुंचीं इसके लिए उन्होंने सेना के AJAX1431 विमान का इस्तेमाल किया। वह इस विमान से अगरतला होते हुए भारत पहुंचीं। दरअसल सेना ने उनको एक ऐसे एयरबेस से भारत पहुंचाया, इस पर कोई आता जाता नहीं है। इसका इस्तेमाल सिर्फ सेना ही करती है हसीना जब ढाका छोड़ रही थीं तो अपने साथ सिर्फ दो बड़े सूटकेस ही ला सकीं इसके महज 45 मिनट में देश छोड़ने का फैसला उनके लिए आसान नहीं था।

सूटकसों में क्या लाईं शेख हसीना?

जानकारी के मुताबिक शेख हसीना बांग्लादेश से अपने साथ दो सूटकेसों में जरूरी सामान और कपड़े ही लेकर आई हैं। इसके अलावा वह कुछ भी नहीं ला सकीं कैसे प्रदर्शनकारी उनका कीमती सामान लूटकर ले जा रहे थे, ये तो तस्वीरों और वीडियो में सबने ही देखा। शेख हसीना के पास उनके देश में कई बैंक अकाउंट भी हैं, जिसमें करोड़ों रुपए जमा हैं, लेकिन अब वह भी उनके लिए बेकार हो गए हैं।

बैंक अकाउंट से कैसे निकालेंगी पैसे?

शेख हसीना अपने बांग्लादेशी बैंक अकाउंट से एक भी पैसे का लेन-देन नहीं कर सकेंगी। उनके देश छोड़ते ही बैंकों में जमा उनकी रकम को सीज़ कर दिया गया है। इस तरह से वह अपने ही पैसे का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी जब कि शेख हसीना करोड़ों रुपए की मालकिन हैं। साल 2024 के आम चुनाव में उन्होंने चुनाव आयोग को जो संपत्ति का ब्यौरा दिया था। उसके हिसाब से वह 4.36 करोड़ बांग्लादेशी टका की मालकिन थीं भारतीय करेंसी में यह रकम 3.14 करोड़ रुपए है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.