Shashi Tharoor ने बताया Team India को जीत का फॉर्मूला, Hardik की चोट पर मैनेजमेंट को दी सलाह

0

Shashi Tharoor: कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) वर्ल्ड कप क्रिकेट के अगले मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह किसी और खिलाड़ी को खिलाना चाहते हैं. थरूर, जो एक क्रिकेट पर्यवेक्षक और लेखक भी हैं, ने इस बारे में अपनी राय व्यक्त की कि टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की जगह किसे लेना चाहिए. बता दें कि हार्दिक पंड्या चोट के कारण न्यूजीलैंड मैच से बाहर हो गए हैं. जिसके चलते थरूर ने टीम इंडिया को अपनी राय दी है.

थरूर ने दी टीम इंडिया को सलाह

इस बात की पुष्टि हो गई है कि हार्दिक पंड्या रविवार को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में नहीं खेलेंगे. जिस पर कांग्रेस नेता ने अपनी राय दी है, उन्होंने कहा कि पंड्या के टीम से बाहर होने और टीम में एक और ऑलराउंडर की कमी की भरपाई के लिए टीम को दो बदलाव करने चाहिए. टीम मैनेजमेंट को शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को जगह देनी चाहिए और हार्दिक की जगह टीम सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है. जिससे टीम पहले से ज्यादा संतुलित हो जायेगी. थरूर ने आगे कहा कि 2023 विश्व कप राउंड रॉबिन चरण में है, इसलिए हमें सर्वश्रेष्ठ संभावित एकादश का चयन करना होगा.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पर Mitchell Marsh ने जड़ा सैकड़ा, World Cup इतिहास में केवल दो बैटर ने किया ये कारनामा

इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पर भी सस्पेंस!

30 वर्षीय ऑलराउंडर (Hardik Pandya) 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. बीसीसीआई ने कहा, ”वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे. “वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा।” ऐसे में अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि हार्दिक इंग्लैंड मैच के लिए फिट होंगे या नहीं. बता दें कि हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ बाउंड्री की ओर जा रही एक गेंद को रोकने की कोशिश में चोटिल हो गए, जिसके बाद उनका ओवर विराट कोहली ने पूरा किया.

ये भी पढ़ें- Mumbai Indians की जर्सी में फिर दिखेंगे Lasith Malinga, बोले- कप्तान रोहित से मिलने के लिए उत्सुक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.