Stock Market Crash: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, लेकिन अडानी के इन शेयर में दिखी तेजी

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर मार्केट में कोहराम मच गया. जिसमें बीएससी का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 671 अंक तक टूट गया. वहीं निफ्टी का भी बुरा हाल देखने को मिला.

0

Stock Market Crash: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर मार्केट (Share Market) में कोहराम मच गया. जिसमें बीएससी (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (SENSEX) 671 अंक तक टूट गया. वहीं निफ्टी (NIFTY) का भी बुरा हाल देखने को मिला.

गिरावट के साथ खुला मार्केट

शुक्रवार को मार्केट गिरावट के साथ ही शुरू हुआ. जिसके बाद देखते ही देखते मार्केट के दोनों इंडेक्स (INDEX) पूरी तरह से नीचे गिर गया. बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (SENSEX) 671 अंक गिरकर 59,135.13 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर एनएसई (NSE) का निफ्टी भी 176.70 अंकों से गिरकर 17,412 के लेवल पर बंद हुआ.

अडानी के इन ग्रुपों में तेजी

बाजार में भले ही गिरावट देखी गई हो लेकिन अडानी ग्रुप (Adani Group) की कई कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. ग्रुप (Adani Group) की 10 में से तीन कंपनियों के शेयर पॉजिटिव में बंद हुई. वहीं दूसरी ओर अडानी ग्रुप (Adani Group) की पांच कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी रही.

इन शेयर में गिरावट

मार्केट में गिरावट के बावजूद अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission), अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर बाजार खुलते ही अपर सर्किट पर देखने को मिले. वहीं अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में भी तेजी देखने को मिली. वहीं दूसरी ओर अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों गिरावट देखने को मिली. इस शेयर में तीन फीसदी से ज्यादा की गिरावट बद हुआ. अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cements), एसीसी (ACC) सीमेंट सभी गिरावट के साथ बंद हुए.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.