Sharad Pawar ने किया पार्टी का नया सिंबल लॉन्च, जाने क्या बोले पवार

0

Sharad Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमों शरद पवार ने आज अपने पार्टी का नया सिंबल लॉन्च किया. दरअसल बीते दिनों ही चुनाव आयोग ने उनकी पार्टी को नया सिंबल दिया. ये सिंबल शरदचंद्र पवार के प्रतीक के रूप में “तुरहा (एक पारंपरिक तुरही) बजाता हुआ आदमी आवंटित किया है” शरद पवार की पार्टी को ने चुनाव चिन्ह के रूप में एक आदमी को उल्टे ‘सी’ के आकार में एक लंबा, घुमावदार, तुरही जैसा वाद्ययंत्र बजाते हुए देखा जा सकता है.

क्या था मामला

वहीं बता दें चुनाव आयोग ने ये फैसला एनसीपी के टूटने के बाद लिया. दरअसल पिछले साल एनसीपी के दो गुट बन गए थे. अजीत पवार का गुट शिंदे सरकार के साथ मिल गया. वहीं शरद पवार और उनकी बेटी सुप्रिया सुले अलग हो गई. क्योंकि सबसे ज्यादा विधायक और सांसद अजीत पवार के समर्थन में गए इस लिए चुनाव आयोग ने उसे ही असली एनसीपी का दर्जा दिया. वहीं इसको लेकर शरद पवार ने हमला भी किया है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में बढ़ा सियासी पारा, आप नेताओ ने लगाया आरोप, केजरीवाल की होगी गिरफ्तारी

क्या बोले पवार

महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार ने कहा कि ”सिंबल खोने को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैं अब तक 14 चुनाव लड़ चुका हूं. उनमें से पांच ‘बैलों की जोड़ी’, ‘गाय और बछड़ा’, एक ‘चरखा’, ‘हाथ’ और अंत में, ‘घड़ी’ के चिन्ह पर थे. चुनाव चिन्ह छीनने का मतलब यह नहीं कि संगठन खत्म हो गया.” बता दें शरद पवार का गुट इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. वहीं वो महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली एम्स के ट्रामा में शुरू होगा हाइब्रिड ओटी, बनेगा देश का पहला ऐसा अस्पताल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.