Jawan: शाहरूख खान की फिल्म ‘जवान’ का दबदबा कायम बॉक्सऑफिस पर लगातार जारी है, और इसे दर्शकों से भरपूर प्यार भी मिल रहा है. फिल्म कमाई के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. जहां चार दिनों के अंदर ही ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। वहीं, अब फिल्म भारत में भी 300 करोड़ से ज्यादा की रिकॉर्ड कमाई कर चुकी है। फिल्म ‘Jawan’ ने पहले दिन 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी. और दूसरे दिन फिल्म ने ऑवरऑल 53.23 करोड़ का कारोबार कर लिया था. फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 77.83 करोड़ की कमाई की तो वहीं चौथे दिन 80.01 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया.
‘जवान’ ने बनाए ये रिकॉर्ड
शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं. यह अब तक बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी पहली फिल्म है, जिसने वीकेंड पर एक दिन में 80.01 करोड़ का कारोबार किया है. केवल भारत में ही नहीं बल्कि फिल्म ने अमेरिका में भी धमाल मचाया है और सप्ताह के अंतिम दिनों यानि वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है. शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इस सूची में चौथे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें- Rishi Sunak ने खुद को बताया PROUD HINDU, कहा- 2023 इंडिया के लिए कई मायनों में खास
ये है फिल्म की स्टारकास्ट
बताया जा रहा है, कि अगर फिल्म मंगलवार को 28.50 का कलेक्शन करती है, तो फिल्म की भारत में सभी भाषाओं में अब तक की टोटल कमाई 347.58 करोड़ रुपए हो जाएगी. फिल्म ‘Jawan’ वर्ल्डवाइड भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. बता दें, कि शाहरुख खान की ‘जवान’ देश के सामाजिक और राजनीतिक और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर आधारित है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, रिद्धि डोगरा और लहर खान भी हैं.
ये भी पढ़ें- IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.