Shaheen Afridi ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा, वसीम-वकार की लिस्ट में हुए शामिल!

0

Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी ने रविवार (16 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जहां स्टार तेज गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. पुरानी और नई दोनों गेंदों से बल्लेबाजों पर कहर बरपाने वाले शाहीन ने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में यह कारनामा किया. उन्होंने निशान मधुशंका को अपना 100वां शिकार बनाया.

गॉल टेस्ट में शाहीन ने मारा सैकड़ा

बता दें कि शाहीन अफरीदी ने आखिरी बार टेस्ट मैच करीब एक साल पहले खेला था, संयोग से वह गॉल में श्रीलंका के खिलाफ था. वहीं कई इंजरी से उभरकर उन्होंने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने गॉल टेस्ट में वापसी करते हुए दूसरे ही ओवर में निशान मधुशंका को आउट कर अपने 100 विकेट पूरे किए. वह पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले 19वें गेंदबाज बन गये हैं.

वसीम-वकार की लिस्ट में हुए शामिल

23-वर्षीय शाहीन अफरीदी टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तीसरे युवा गेंदबाज हैं. उनसे पहले ये कारनामा करने का रिकॉर्ड वसीम अकरम और वकार यूनिस के नाम है. वहीं, वसीम अकरम ने भी टेस्ट में 100 विकेट लेने पर अफरीदी की तारीफ की है. बता दें कि अकरम पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. जहां मेजबान टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.