Tamil Nadu News: करोड़ों रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर होने का मामला तमिलनाडु में एक बार फिर देखने को मिला है. दरअसल, चेन्नई के मोहम्मद इदरीस नाम के शख्स जोकि दवाईयों का काम करते हैं. उनके दोस्त ने उससे 2000 रुपये उधार मांगा था. उन्होंने बताया कि वे अपने मित्र को कोटक महिंद्रा बैंक के माध्यम से 2 हजार रुपये ट्रांसफर किया था. इसके बाद जब उन्होंने अपना अकाउंट चेक किया तो खाते में 753 करोड़ रुपये देखकर वे हैरान रह गये. ये घटना 06 अक्टूबर (शुक्रवार) की है.
शख्स ने बैंक को दी जानकारी
इदरीस का कहना है जब उसके खाते में करोड़ों रुपये बैंक बैलेंस होने की जानकारी मिली तो उसने सबसे पहले अपने बैंक को इस बारे में सूचित किया. मामले की जानकारी के बाद कोटक महिन्द्रा बैंक की ओर से इदरीस का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया. यह एक असमान्य घटना थी.
ये भी पढ़ें- ब्लैक ऑउटफिट में अभिनेत्री Kajal Aggarwal ने ढाया कहर, यूजर्स बोले- आपका ये लुक बेहद सुंदर है
तमिलनाडु में है यह तीसरा मामला
आपको बताते चलें कि तमिलनाडु में यह कोई पहली घटना नहीं है बल्कि इस तरह की तीसरी घटना है. इससे पूर्व राजकुमार नाम के कैब ड्राइवर के खाते में गलती से 9000 करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए थे. राजकुमार ने जब अपनी बैंक को इस बात की जानकारी दी तो बैंक ने उसके खाते से इस बड़ी धनराशि को ट्रांसफर कर लिया था. इसके अलावा तंजावुर के रहने वाले गणेशन नाम के व्यक्ति के साथ भी इस तरह ही घटना घट चुकी थी,जोकि 756 करोड़ रुपये अपने बैंक खाते देखकर हैरान हो गया था.
ये भी पढ़ें- Israel-Hamas युद्ध के बीच Swara Bhaskar ने पोस्ट की स्टोरी, बोलीं- फिलिस्तीन पर अटैक हुआ तब आप कहां थे
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.