सुप्रीम कोर्ट ने लगाई Udhayanidhi Stalin को फटकार, सनातन विवाद पर कहा- नतीजा आपको पता होना चाहिए

0

SC Hearing On Udhayanidhi: तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कुछ महीनों पहले सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया जैसे बीमारी से की थी. जिसके बाद उदयनिधि के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हुए. इन सभी मुकदमों के एक साथ जोड़ने की मांग को लेकर उदयनिधि स्टालिन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. जहां उन्हें फटकार लगी.

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

बता दें कि न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायाधीश सचिन दत्ता की पीठ ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया और अब आप सुप्रीम कोर्ट से राहत मांग रहे हैं. आपको पता होना चाहिए था कि इस तरह की टिप्पणी का क्या नतीजा होगा. सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि से पूछा कि आपने 19 (1) ए और 25 के तहत अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है. आप जानते हैं कि आपना क्या कहा है? आपके इसके नतीजों का एहसास होना चाहिए था, आप एक मंत्री हैं, कोई आम आदमी नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Shoaib Akhtar तीसरी बार बने पिता, पत्नी Rubab Khan ने दिया बेटी को जन्म

स्टालिन के वकील ने क्या कहा?

उदयनिधि स्टालिन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वह दर्ज हुए मुकदमों के तथ्यों पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं. परंतु सुप्रीम कोर्ट के पहले भी एक ही मामले से जुड़े मुकदमों को साथ जोड़ता रहा है. स्टालिन के लिए पेश हुए वकील ने सिंघवी ने कहा कि कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार और जम्मू में मुकदमे दर्ज हुए हैं. फिलहाल कोर्ट ने अगले हफ्ते के लिए सुनवाई टाल दी है.

ये भी पढ़ें:- China ने UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता पर लगाया अड़ंगा, चीनी विदेश मंत्रालय ने कही ये बात

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.