Saurav Ganguly Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज मना रहें हैं अपना 51वां जन्मदिन
Saurav Ganguly Birthday: टीम इंडिया को अपने कप्तानी तथा आक्रामक रवैये से विश्व क्रिकेट में नई पहचान दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली आज 8 जुलाई को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। सौरव गांगुली को वर्ष 2000 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया। यह भारतीय क्रिकेट का वह अंधकार वाला दौर था. जब टीम इंडिया के कई खिलाड़यों पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग रहे थे। वह दौर “दादा” के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण था। भारतीय क्रिकेट गर्त में जा रहा था. ऐसे में दादा ने टीम में एक नई ऊर्जा का संचार किया। टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर ड्रा के लिए खेलने वाली टीम इंडिया अब विदेशों में जीत दर्ज करने लगी।
कप्तानी के दम पर दादा ने लहराया परचम
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जैसे ही उनके घर पर मात दी। गांगुली ने लॉर्ड्स की बॉलकनी में अपनी जर्सी लहराकर विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम की धमाकेदार वापसी की दावा ठोंक डाला। वह पल क्रिकेट फैंस के जहन में आज भी ताजा है। 1999 विश्वकप में सिर्फ सुपर सिक्स राउंड में बाहर होने वाली टीम इंडिया को गांगुली ने 2003 वनडे विश्वकप के लिए ऐसा तैयार किया। कि युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया अगले वर्ल्ड कप के फाइनल में खेल रही थी. 2005 तक भारतीय क्रिकेट में दादा का सिक्का खूब चलता रहा। और फैन्स उन्हें दादागिरी वाली कप्तानी के लिए “दादा” कहने लगे। गांगुली ने वर्ष 2007 में भारतीय सरजमीं खेली गई ऑस्ट्रेलिया के विरूध्द टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले लिया।
टीम इंडिया से लेकर BCCI तक दादा का दबदबा
भारतीय क्रिकेट को नये आयामों तक पहुंचाने वाले सौरव गांगुली ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बंगाल क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष पर पर भी दो सालों तक काम किया। उसके बाद दादा की बीसीसीआई में एंट्री हुई और वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद पर पहुंचे।