Sara Ali Khan ने उनके धर्म और सरनेम पर ट्रॉलर्स को दिया एक करारा जवाब!

0

Sara Ali khan: सारा अली खान अभी बॉलीवुड इंडस्ट्री मैं काफी सुर्खियां बटोर रही है. सुर्कियो में रहे भी क्यों न आखिर उनकी अभी बैक-टू-बैक 2 फिल्में जो रिलीज हुई है. अभी कुछ दिन पहले ही सारा अली खान (Sara Ali khan) की नेटफ्लिक्स पर ‘मर्डर मुबारक’ आई थी और अब ‘ए वतन मेरे वतन’ भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.

सारा के साथ हुआ है ऐसा

सारा के ऊपर धर्म को लेकर हमेशा से सवाल उठाए गए है. यह तक की सारा अली खान के मंदिर जाने पर भी लोगो को काफी दिक्कत होती है. इन सब के चलते उन्हें ट्रॉलिंग का काफी सामना करना पड़ता है. सारा अली खान अपने चुलबुले अंदाज की वजह से काफी पसंद की जाती है. लेकिन इस बार जाकर सारा अली खान ने इस विषय पीआर बात की है. उनकी मां अमृत सिंह का हिंदू होने पर और उनके पिता सैफ अली खान के मुस्लिम होने पर लोगो को काफी तकलीफ है.

ये भी पढ़ें:- Elvish Yadav से NDPS ने हटा दी है दो धाराएं, पर अब भी लंबे समय की सजा पक्की!

सारा ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में ट्रोलिंग के खिलाफ पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा– ‘ मेरा जिस घर में जन्म हुआ है वहां कभी भी धर्म के अंदर पक्षपात नहीं हुआ. किसी भी गलत चीज के खिलाफ बोलने के लिए मेरे अंदर जज्बा और ताकत दोनो है. मेरे तो क्या बल्कि मेरे आस पास भी किसी के साथ भी गलत होता हुआ चुप चाप नही देखूंगी. में कोन से धर्म में विश्वास करती हु , मंदिर जाना , फूड चॉइस यह सब मेरा निजी फैसला है. में इसके लिए भला क्यों माफी मांगू.

सारा अली खान ने भूत ही स्पष्ट तरीके से अपने ट्रॉलर्स को एक करारा जवाब दे दिया है. और उन्हें इन सब बातो से फरक भी नही पड़ता. उनकी मान्यता दोनो धर्मो में है.

ये भी पढ़ें:- 60 साल के Govinda ने वापिस शादी रचाई अपने सच्चे प्यार से, पहनाई वरमाला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.