Sam Bankman: एफटीएक्स क्रिप्टो करेंसी का नाम तो आपने सुना ही होगा. यह दुनिया की कभी दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो हुआ करती थी. इस करेंसी के सह संस्थापक सैम बैंकमैन रहे हैं. कुछ समय पहले Sam bankman पर आरोप लगे थे कि इन्होंने 10 अरब की धोखाधड़ी किया है, जिसे न्यूयॉर्क की एक जूरी ने सही पाया है. हालांकि सैम ने कहा कि मैंने कोई भी गलत काम नहीं किया है. बात करें एफटीएक्स कंपनी की तो ये एक साल पहले ही दिवालिया हो चुकी है.
एक साथ जूरी ने सुनाया फैसला
बता दें कि पिछले 1 महीने से इस केस में सुनवाई चल रही थी. धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग दोनों ही आरोप पर एक साथ ज्यूरी ने अपना फैसला सुना दिया है. सैम की बात करें तो कई सालों तक क्रिप्टो के मार्केट में राज किया था. लेकिन 1 साल पहले उनकी कंपनी दिवालिया हो गई थी. पिछले साल ही सैम को अरेस्ट कर लिया गया था. वहीं यूएस अटॉर्नी डेमियन विलियम्स ने इसे अमेरिकी इतिहास के कई बड़े घोटालों की सूची में रखा है.
Breaking News: The FTX founder Sam Bankman-Fried was convicted of seven charges of fraud and conspiracy. The counts carry a maximum sentence of 110 years. https://t.co/FAkOyvZTMB
— The New York Times (@nytimes) November 2, 2023
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: देश में सबसे निचले स्तर पर दिल्ली की हवा, AQI पैरामीटर फेल, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
हो सकती है 110 साल की सजा
सवाल यह है कि बैंकमैन ने आखिर कैसे इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया? दरअसल सैम ने निवेशक और कर्ज देने वालों के अरबों रुपए अपनी निजी कंपनी में लगा दिए. जो पैसा निवेशकों ने FTX में लगाया था. बता दें कि सैम ट्रेडिंग फर्म अलमेडी रिसर्च भी चलाते हैं. इसके अलावा आरोप ये भी थे कि पैसे का यूज उन्होने अपनी निजी संपत्ति खरीदने के लिए भी किया था. जब FTX दिवालिया हुई थी तब सैम की निजी कंपनी अलमेडा को 8 अरब डॉलर रुपए क्रिप्टो कंपनी को चुकाने थे. समै को 110 साल की सजा हो सकती है.
BREAKING: Sam Bankman-Fried, the founder of crypto exchange FTX and once crypto's golden child has been found guilty on all 7 counts of fraud and conspiracy. WIRED had reporters in the courtroom throughout the trial. Read our analysis of the verdict here: https://t.co/WfSa9t0X2E
— WIRED (@WIRED) November 3, 2023
ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.