Open AI ने छोड़ा Sam Altman का साथ, भारतीय मूल की Mira Murati बनीं अंतरिम CEO
Sam Altman ChatGPT: ChatGPT की निर्माता विश्व प्रसिद्ध कंपनी OpenAI कंपनी में आजकल नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman ChatGPT) को बर्खास्त कर दिया है. जिसके बाद कंपनी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. कंपनी ने भारतीय मूल की मीरा मूर्ति (Open AI CEO Mira Murati) को तत्काल प्रभाव से कंपनी का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है, जो पहले चैटजीपीटी-निर्माता ओपनएआई में सीटीओ की भूमिका निभा चुकी हैं.
सह-संस्थापक ने भी दिया इस्तीफा
CEO की बर्खास्तगी के बाद अब कंपनी के सह-संस्थापक ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman Resigns) ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ब्रॉकमैन ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा, “मैं वास्तव में आपको शुभकामनाएं देता हूं.” मैं उन चीजों को सुरक्षित बनाने के मिशन में विश्वास करता हूं जिससे पूरी मानवता को फायदा हो.”
रिपोर्ट्स की मानें तो ओपनएआई (OpenAI) ने कहा कि उसने सैम ऑल्टमैन (Sam Altman ChatGPT) को बाहर कर दिया है. क्योंकि एक समीक्षा में पाया गया कि वह निदेशक मंडल के साथ अपने संचार में लगातार स्पष्ट नहीं थे और बोर्ड ने उनकी नेतृत्व क्षमताओं पर विश्वास खो दिया था.
ये भी पढ़ें- ‘इस्लाम की शक्ति से हर हिंदू बनेगा मुसलमान’, Ram Mandir पर पाक क्रिकेटर Javed Miandad ने उगला जहर
“बोर्ड को उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं”
कंपनी ने आगे कहा, “बोर्ड को अब ओपनएआई (OpenAI) का नेतृत्व जारी रखने की उनकी क्षमता पर भरोसा नहीं है.” कंपनी ने आगे कहा कि ओपनएआई (OpenAI) की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मूर्ति (Open AI CEO Mira Murati) अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगी, और वह एक स्थायी सीईओ की औपचारिक खोज करेगी.
खबर की पुष्टि करते हुए, ऑल्टमैन ने एक्स को बताया, “मुझे ओपनएआई (OpenAI) में अपना समय बहुत पसंद आया. यह व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए और उम्मीद है कि दुनिया के लिए थोड़ा परिवर्तनकारी था. मुझे ऐसे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करना सबसे ज़्यादा पसंद आया. “आगे क्या होगा इसके बारे में बाद में और भी बहुत कुछ कहना होगा.”
i loved my time at openai. it was transformative for me personally, and hopefully the world a little bit. most of all i loved working with such talented people.
will have more to say about what’s next later.
🫡
— Sam Altman (@sama) November 17, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: फाइनल में भारत को चीयर करने आएगा ये Pakistani, चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी चर्चा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.