100 रुपये में देखें साउथ स्टार Prabhas की फिल्म Salaar, इन शहरों में रहने वालों के लिए ये ऑफर

0

Salaar Ticket Price Rs 100: प्रशांत नील की फिल्म सालार सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 95 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया. साउथ सुपरस्टार की फिल्म देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इस फिल्म का पहला शो देर रात 1 बजे शुरू हुआ. प्रभास के फैंस सालार (Salaar Ticket Price Rs 100) को देखने के लिए क्रेजी हो रहे हैं और अब वीकेंड पर इस फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है. वहीं कई लोग टिकटें महंगी होने के कारण इस फिल्म को नहीं देख पा रहे हैं. तो आइए हम आपको उन थिएटर्स के बारे में बताते हैं जहां आप 100 से 175 रुपये में आसानी से सालार देख सकते हैं.

100 रुपये में सालार देखें

सालार ने देश के अलावा दुनिया भर में भी 175 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है. इसके अलावा प्रभास के कई ऐसे फैंस भी हैं जो इस फिल्म को देखना तो चाहते हैं लेकिन महंगे टिकटों की वजह से परेशान हैं. तो अगर आप हैदराबाद में रहते हैं और सस्ते दाम पर टिकट खरीदकर फिल्म देखना चाहते हैं तो आइए हम आपको उन सिनेमाघरों के नाम बताते हैं जहां आपको कम दाम पर टिकट मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘Jhalak Dikhhla Jaa Season 11’ में होगी Dhanashree-Manisha Rani की एंट्री! वाइल्डकार्ड के जरिए शो में आएंगे

इन थिएटरों में कम दाम पर फिल्में देखें

बुक माय शो के मुताबिक, हैदराबाद के कुछ थिएटरों में आप 100 से 175 रुपये में फिल्म का आनंद ले सकते हैं. इनमें अंजलि मूवी मैक्स, सिकंदराबाद का प्रशांत सिनेमा शामिल हैं. इसके अलावा, माधापुर में बीआर हाईटेक 70 मिमी और राम कृष्ण 70 मिमी, शांति थिएटर, नारायणगुडाश्री रामुलु 70 मिमी 4K लेजर, श्री साईं राम 70 मिमी ए/सी 4K डॉल्बी एटमॉस, साईं रंगा 4K और संध्या 35 मिमी जैसे थिएटरों में भी आप इसे प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  YouTuber Vivek Bindra ने शादी के 6 दिन बाद फाड़ा पत्नी के कान का पर्दा, भाई ने दर्ज कराई शिकायत!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.