विदेश मंत्री S Jaishankar ने Pakistan-China पर दिया दो टूक जवाब, कहा- हमारी शर्तों पर होगी बातचीत!

0

S Jaishankar Latest Interview: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू (S Jaishankar Latest Interview) में पाकिस्तान और चीन को लेकर बात की है. उन्होंने भारत और कनाडा के बीच विवाद पर भी अपने विचार रखे. विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा की राजनीति में खालिस्तानी ताकतों को जगह दी जा रही है. जिससे रिश्तों को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि आज के दौर में भारत दुनिया के सामने विश्वामित्र बनकर उभर रहा है, जिसके विचार दूसरे देशों को भी प्रभावित कर रहे हैं.

पाकिस्तान-चीन क्या बोले विदेश मंत्री?

चीन के साथ संबंधों पर बोलते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि चीन को कैसे जवाब दिया जाए, इस पर हमेशा से ही तीव्र मतभेद रहा है. उन्होंने इस पर नेहरू और सरदार पटेल का नाम लेते हुए अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार चीन से निपटने में सरदार पटेल के यथार्थवाद की प्रवृत्ति का पालन करती है. जो आपसी रिश्तों पर आधारित है. इसके साथ ही एस जयशंकर ने पाकिस्तान मुद्दे पर कहा, ”हम पाकिस्तान के साथ उनकी स्थितियों के आधार पर बातचीत नहीं करेंगे जहां आतंकवाद का अभी भी बोलबाला है.

ये भी पढ़ें- Japan में आए विनाशकारी भूकंप में बाल-बाल बचे RRR एक्टर Jr NTR, बताया कैसा था मंजर

दुनिया के लिए भारत बना ‘विश्वामित्र’

इसके साथ ही भारत और इंडिया शब्द पर लगातार चल रही बहस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि ‘भारत’ शब्द का अर्थ केवल सांस्कृतिक सभ्यतागत अर्थ नहीं है. बल्कि यह आत्मविश्वास है, पहचान है. उन्होंने आगे कहा कि अगर हम अगले 25 वर्षों के ‘अमृत काल’ को गंभीरता से लें तो हम जिसे ‘विकसित भारत’ की बात कर रहे हैं वह संभव है. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि आज भारत ‘विश्वामित्र’ बन गया है. प्रधानमंत्री हर साल दुनिया का दौरा क्यों करते हैं क्योंकि हर कोई चाहता है कि वह उनके देश का दौरा करें.

ये भी पढ़ें- New Rules And Changes In UPI: बदल गए हैं UPI के ये नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.