Royal Challengers Bangalore: RCB को मिली करारी हार, WPL में नहीं जीत पाएगी ट्रॉफी?, आने वाले मैच महत्वपूर्ण

भारत में इस महीने से WPL शुरू हो गया है. जो अभी जारी भी है. इसी फिहेरिस्त में सोमवार को मुबंई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम में RCB और MI का मैच हुआ. लेकिन मैच के रिजल्ट में ये साबित कर दिया की. RCB के ऊपर से बुरी नजर का साया अभी हटा नहीं है.

0

Royal Challengers Bangalore: भारत में इस महीने से WPL शुरू हो गया है. जो अभी जारी भी है. इसी फिहरिस्त में सोमवार को मुबंई के ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में RCB और MI का मैच हुआ. लेकिन मैच के रिजल्ट में ये साबित कर दिया की. RCB के ऊपर से बुरी नजर का साया अभी हटा नहीं है.

ब्रेबोर्न स्टेडियम में RCB की हार

ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में हुए मैच में RCB को MI ने 9 विकेट से रौंद दिया. ये हार इतनी शर्मनाक रही की MI ने मात्र 84 गैंदों में ही दिया हुआ टार्गेट पूरा कर दिया. जिसके बाद टीम बूरी तरह बैकफुट पर आ गई.

दिल्ली से भी मिली थी हार

आपको बता दें कि इससे पहले RCB दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच खेली थी. जिसमें उन्हें 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. RCB को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे WPL से बाहर हो जाएंगी.

रिकॉर्ड तोड़ पाएगी RCB

RCB अब तक एक भी आईपीएल नहीं जीत पाई है. वहीं WPL में उसके ऐसा पर्फोमेंस देखकर लगता है कि वे WPL में भी खिताब नहीं जीत पाएगी. RCB 2009, 2011 और 2016 के सीजन में वे फाइनल तक पहुंच चुकी थी. लेकिन वे ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाई थी.

आने वाले मैच महत्वपूर्ण

अब RCB का ट्रॉफी जीतने का ख्वाब WPL में पूरा होगा या नहीं ये तो आने वाले मैचों में पता चल जाएगा. अगर टीम ने स्ट्रेटजी में कोई बदलाव नहीं किया तो उनका ये सपना, सपना ही रह जाएगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.