Robbery in Jewellery Shop: डिलीवरी बॉय की वेशभूषा में आए लुटेरों ने गाजियाबाद में की बड़ी चोरी
गाजियाबाद में हाल ही में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दो अज्ञात लुटेरों ने एक ज्वेलरी शॉप में डिलीवरी बॉय की वेशभूषा में आकर बड़ी डकैती को अंजाम दिया। इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Robbery in Jewellery Shop: डिलीवरी यूनिफॉर्म में पहुंचे लुटेरे
घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र की है, जहां एक ज्वेलरी स्टोर पर दो लोग पहुंचे—एक ने ब्लिंकिट (Blinkit) की और दूसरे ने स्विगी (Swiggy) की डिलीवरी यूनिफॉर्म पहन रखी थी। पहली नजर में ये आम डिलीवरी बॉय लग रहे थे, लेकिन उन्होंने दुकान के अंदर घुसते ही कर्मचारी को काबू में लिया और चंद मिनटों में लाखों रुपये की ज्वेलरी और कीमती सामान बैग में भरकर फरार हो गए।
छह मिनट में दिया वारदात को अंजाम
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरी वारदात महज छह मिनट में अंजाम दी गई। घटना के समय दुकान पर केवल एक कर्मचारी शुबहम मौजूद था, जबकि दुकान के मालिक कृष्ण कुमार वर्मा दोपहर के भोजन के लिए बाहर गए हुए थे। घटना के तुरंत बाद शुबहम ने मालिक को सूचना दी और पुलिस को जानकारी दी गई।
Robbery in Jewellery Shop: 20 किलो चांदी और 25 ग्राम सोना लूटा ले गए चोर
पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि दो बाइक सवार लुटेरे दुकान में घुसे और बंदूक की नोक पर करीब 20 किलो चांदी और 25 ग्राम सोना लूटकर भाग निकले। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और जांच के लिए छह टीमें तैनात की गई हैं। ट्रांस हिंडन डीसीपी निमिष पाटिल ने ANI को बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध
साहिबाबाद एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि कहीं कर्मचारी की संलिप्तता तो नहीं है। उन्होंने कहा, “हम उस कर्मचारी की भी भूमिका की जांच कर रहे हैं जो घटना के समय दुकान में मौजूद था।”
यह घटना ना सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अपराधी किस तरह नई चालों का इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही आरोपी पकड़ में आएंगे।