Robbers looted Rs 18 crore: मणिपुर में अब तक की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया है. उखरूल जिले में डकैतों के एक समूह ने बंदूक की नोक पर पंजाब नेशनल बैंक से 18 करोड़ रुपये से अधिक की लूट की है. यह घटना गुरुवार शाम की है. पुलिस डकैतों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. आपको बता दें कि लूट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें लुटेरे हथियार (Robbers looted Rs 18 crore) के साथ बैंक से चोरी करते नजर आ रहे हैं.
तिजोरी से पैसे लूटे गए
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कई नकाबपोश डकैतों ने बंदूक की नोक पर मणिपुर के उखरूल जिले में पंजाब बैंक से 18.80 करोड़ रुपये लूट लिए हैं. पंजाब नेशनल बैंक की इस शाखा में भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों और एटीएम के लिए नकदी का स्टॉक करता है. राज्य की राजधानी इंफाल से लगभग 80 किलोमीटर दूर उखरूल शहर में गुरुवार शाम हथियारबंद लुटेरे बैंक पहुंचे, उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को अपने कब्जे में ले लिया और कर्मचारियों को धमकाकर तिजोरी से पैसे लूट लिए.
Armed robbers loot over Rs. 18 crore from a PNB bank in Ukhrul town captured in CCTV. #PunjabNationalBank #Ukhrul was looted at around 5:40 pm on Thursday by around ten unidentified masked men carrying sophisticated weapons. #BankHeist #Manipur #Loot
(Video source TTE) pic.twitter.com/uTn2xd127m— Niranjit Yumnam (@dachoumayum) December 1, 2023
ये भी पढ़ें- T20 World Cup में Rohit को करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी, इंटरव्यू बोले Sourav Ganguly
पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई
अधिकारियों ने बताया कि कुछ उपद्रवियों ने छद्मवेशी वर्दी पहन रखी थी. उन्होंने कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को बैंक के शौचालय में बंद कर दिया. जिसके बाद एक वरिष्ठ कर्मचारी को बंदूक की नोक पर तिजोरी खोलने के लिए कहा गया, जिसके बाद लुटेरों ने पैसे लूट लिए. इस पूरे मामले पर उखरूल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गयी है.
On 30.11.2023, unknown armed miscreants looted the Punjab National Bank, Ukhrul. Security forces have taken up all measures to nab the miscreants.
— Manipur Police (@manipur_police) November 30, 2023
ये भी पढ़ें- T20 World Cup में Rohit को करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी, इंटरव्यू बोले Sourav Ganguly
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.