महिला आरक्षण पर Abdul Bari Siddiqui के बिगड़े बोल, कहा- पाउडर और लिपस्टिक वाली अब सदन में बैठेंगी
RJD leader on Bill: अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण को लेकर विवादित बयान दिया है. सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता हैं. मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि “महिला आरक्षण” के नाम पर पाउडर, लिपस्टिक और बॉब-कट हेयरस्टाइल पहनकर महिलाएं संसद में आएंगी. जिससे पिछड़ी जाति की महिलाओं के अधिकारों का हनन होगा.
इन महिलाओं को मिलेगा आरक्षण का लाभ
केंद्र सरकार द्वारा संसद के विशेष सत्र की बैठक बुलाकर महिला आरक्षण बिल को संसद के दोनों सदनों से पास कराया गया है. महिला आरक्षण बिल को ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ नाम दिया गया है. इस बिल पर टिप्पणी करते हुए शुक्रवार को राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि लिपस्टिक और बॉब कट हेयर स्टाइल वाली महिलाएं, आरक्षण के नाम पर आगे आएंगी. जिससे की पिछड़ी महिलाएं कभी इस आरक्षण का लाभ नहीं ले पाऐंगी. उन्होंने सरकार से पिछड़े समुदायों की महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग की.
Senior RJD leader Abdul Bari Siddiqui said women with lipsticks and bob-cut hairstyles would come forward in the name of the women's reservation bill…
This is what we call 'Patriarchy' And this is the actual Status of our Women In The Society#WomenReservationBill2023 #RJD pic.twitter.com/Gd2Q6OT3ps
— Anushree Mukherjee (@AnushreeMukher9) September 30, 2023
ये भी पढ़ें- Jawan में Shahrukh Khan की एक्टिंग से कायल हुआ Amul, 1000 करोड़ पर किया खास जश्न
टीवी-सोशल मीडिया न चलाने की दी नसीहत
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस दौरान राजद के समर्थकों से अपील करते हुए यह कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक टेलीविजन और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें. उनका ये भी कहना है कि आपको टीवी देखते और सोशल मीडिया चलाते वक्त अपना दिमाग हमेशा खुला रखना. सिर्फ इधर उधर की अफवाहें सुनना बंद कर देना चाहिए.
मीडियाकर्मियों की नौकरी का सवाल
उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों की नौकरी का सवाल होता है. इनमें ज्यादातर न्यूज चैनल के मालिक मोदी सरकार के मित्र हैं. उन्होंने कहा कि सभी समर्थक, जो समाजवादी हैं, वे कसम लें कि आम चुनाव खत्म होने तक टीवी पर न्यूज नहीं देखेंगे और सोशल मीडिया पोस्ट पर कोई ध्यान नहीं देंगे.
ये भी पढ़ें- UP के प्रयागराज में रक्षक बने भक्षक, मदद के लिए आई महिला से पुलिस ने किया जबरन रेप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.