RJD ने उम्मीदवारों की सूची की जारी, लालू यादव की दो बेटियों को मिला टिकट

0

RJD Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों काफी सक्रिय दिख रही है. ऐसे में आज बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सूची में कई बड़े नामों को जगह मिली है. जिसमें लालू यादव के घर से कुल दो लोग हैं जिन्हें मैदान में उतर गया है. इनमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य और बड़ी बेटी डॉक्टर मीसा भारती शामिल है. आपको बताते हैं कि आखिर बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी ने किन-किन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.

मीसा भारती होंगी उम्मीदवार

जिस सीट की इस बार चर्चा सबसे तेज रही वह है बिहार का पूर्णिया सीट इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल ने बीमा भारती को मैदान में उतारा है. उनका नामांकन भी हो चुका है, वहीं इसी सीट से पप्पू यादव भी निर्दल चुनाव लड़ रहे हैं, जो के फिलहाल कांग्रेस के नेता है. वही पाटलिपुत्रा सीट से राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को टिकट दिया है.

सूची में दो मुस्लिम चेहरे शामिल

लालू यादव की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य सरन से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है. जिसमें अररिया से शाहनवाज आलम और मधुबनी से मोहम्मद अशरफ फातमी का नाम शामिल है. वहीं हाजीपुर की हॉट सीट से राजद ने शिवचंद्र राम को मैदान में उतारा है. बता दे इसी सीट से लोजपा प्रमुख चिराग पासवान उम्मीदवार होंगे इसके साथ ही राजद ने शिवहर से रितु जायसवाल को टिकट दिया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.