Rishabh Pant Health Update : घायल ऋषभ पंत खेल पाएंगे IPL 2023

भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी रिकवरी की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें पंत बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दिए. कार दुर्घटना के बाद ये उनकी पहली तस्वीर है. तस्वीरों में ये देखा जा सकता है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.आपको बता दैं कि दिसंबर 2022 में पंत कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें उनके दाएं पैर में चोट लगी थी. जिसकी सर्जरी की गई थी.

0

Rishabh Pant Health Update: भारतीय क्रिकेट ( Indian Cricketer) टीम के प्लेयर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने एक्सीडेंट के बाद इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर अपनी रिकवरी की एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें पंत बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दिए. कार दुर्घटना के बाद ये उनकी पहली तस्वीर है. तस्वीरों में ये देखा जा सकता है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं.आपको बता दैं कि दिसंबर 2022 में पंत कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसमें उनके दाएं पैर में चोट लगी थी. जिसकी सर्जरी की गई थी.

इंटाग्राम पर पंत ने साझा की तस्वीर

पंत ने तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा कि एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर. वहीं इस पोस्ट पर कई क्रिकेटर ने कमेंट किया है. जिसमें सूर्यकुमार यादव ( Surya Kumar Yadav ) , डेविड वॉर्नर ( David Warner ) और युजवेंद्र चहल ( Yuzvendra Chahal ) की पत्नी धनश्री ने भी मौजूद है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पंत के पैर में पट्टी लगी हुई है. और वे अपनी पोस्ट की तरस बैसाखी के सहारे एक कदम आगे, मजबूत और बेहतर की ओर रख रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले पंत ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी लगाई थी. जिसमें उन्होंने आंगन की तस्वीर शेयर की थी. इसी के साथ एक स्टोरी लूडो खेलते दिख रहे हैं

2023 में खेलेंगे पंत !

30 दिसंबर को भारतीय स्टार क्रिकेटर ( Indian Cricketer)  ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) सड़क हादसे का शिकार हुए थे. दरअसल रुड़की के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई थी. जिसमें पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. आपको बता दें कि वे खुद गाड़ी चलाकर दिल्ली से अपनी निजी कार से रुड़की जा रहे थे. इस दौरान वे हादसे का शिकार हुए. वहीं हादसे का वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर भी खूब वायरल हुआ. हादसे के बाद पंत को रुड़की में ही प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. जिसके बाद बीसीसीआई ( BCCI ) ने डीडीसीए ( DDCA ) को पंत से संपर्क बनाए रखने के लिए कहा था. चार जनवरी को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने पंत को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट कर दिया था. उन्हें एयरलिफ्ट किया गया था. चोटों के चलते आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) में खेलने पर भी संशय बरकरार है. कुछ रिपोर्ट के अनुसार पंत को पूरी तरह से ठीक होने में कुछ और महीने का समय भी लग सकता है

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.