रेवंत रेड्डी ने आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात, कहा 2025 तक भाजपा…

0

Revanth Reddy: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा पक्ष और विपक्ष दोनो आमने सामने है. जहां एक और भाजपा कांग्रेस को उसके मेनिफेस्टो को लेकर घेर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी भाजपा को आरक्षण के मुद्दे पर घेर रही है. कांग्रेस जनता के बीच इस बात को पहुंचने में लगी है की अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वो आरक्षण को खत्म कर देगी. वहीं अब इसी बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने भी अपनी बात रखी.

रेवंत रेड्डी ने किया ये दावा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ने आरक्षण पर बात करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी भविष्य में वंचित समाजों के लिए आरक्षण को खत्म कर देगी. रेवंत रेड्डी ने ये दावा किया की भाजपा साल 2025 तक आरक्षण को खत्म कर देगी. रेवंत रेड्डी ने बताया की साल 2025 तक राष्ट्रीय स्वंमसेवक संघ के 100 साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में भाजपा एससी एसटी के आरक्षण को खत्म कर देगी.

ये भी पढ़ें:- क्या भाजपा के साथ गए बेनीवाल? जानिए क्या है मामला

क्या बोले रेड्डी

रेवंत रेड्डी ने कहा कि ”बीजेपी ने पहले मंडल आयोग की रिपोर्ट के कार्यान्वयन को रोक दिया था, जिसमें पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण का प्रस्ताव था.” तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आगे कहा कि “कुछ लोग बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं, जो आरक्षण खत्म करना चाहती है. ये लोकसभा चुनाव एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण पर एक जनमत संग्रह है.” बता दें भाजपा भाजपा ने इस बार 400 पार का नारा दिया है. हालाकि कांग्रेस ने ये दावा किया है की भाजपा 150 सीटें भी पर नही कर पाएगी.

ये भी पढ़ें:- Mamata Banerjee: “बंगाल में 7 चरणों में वोटिंग करवाने का क्या मतलब है”- सीएम ममता बनर्जी ने उठाया सवाल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.