India Russia China: पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात, क्या भारत और रूस के बीच आएगी कड़वाहट ?

चीन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पुतिन की मुलाकात के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई. दरअसल रूस में एस सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस मुलाकात से भारत और रूस के रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.

0

India Russia China: चीन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) और पुतिन (Vladimir Putin) की मुलाकात के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई. दरअसल रूस में एस सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें दोनों की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस मुलाकात से भारत और रूस के रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है.

मुलाकात के कई मायने

भारत और रूस के बीच कड़वाहत वाली बातों पर खुद रूस ने अपना पक्ष रखते हुए इसे नकार दिया. रूस का कहना है कि रिश्तों में कड़वाहट वाली बात बकवास है. आपको बता दें कि जिंगपिंग (Xi Jinping) एक पीस मिशन के तहत रूस गए थे. इस दौरान वे पुतिन (Vladimir Putin) से मिले जहां उन्होंने उनके मजबूत नेतृत्व की तारीफ कि. इस दौरे के बाद विशेषज्ञों का मानना है कि रूस को इससे काफी राजनीतिक फायदा पहुंच सकता है.

ट्वीट कर दी जानकारी

रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने इस मुलाकात पर ट्वीट कर लिखा की. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) की यात्रा को लेकर कई विश्लेषण किए जा रहे हैं. कई लोग आंकलन लगा रहे हैं कि इस मुलाकात से रूस-भारत (India-Russia) के रिश्तों को नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन ये सिर्फ एक गलत फहमी है. खुद से लोग गलत सोच रहे हैं

नई भर्तियां करने का ऐलान

इस मुलाकात के बाद रूस ने अपनी सेना में चार लाख नई भर्तियां करने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि इस साल के अंत तक रूस में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. जिसकी तैयारियों में राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) जुट गए हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.