इजरायल के खिलाफ UNGA में आया प्रस्ताव, भारत ने किया फिलिस्तीन के पक्ष में वोट

0

UNGA Resolution: संयुक्त राष्ट्र संघ ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में युद्धविराम के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया है. जिसमें कहा गया है कि इजरायल गोलान हाइट्स से हट जाए और अपना कब्जा छोड़ दे. वहीं इस प्रस्ताव का भारत ने समर्थन किया है. बता दें कि यह वहीं इलाका है जिसे 1967 में यहूदी राष्ट्र इजरायल ने छह दिवसीय युद्ध में सीरिया से कब्जा लिया था.

प्रस्ताव का 91 देशों ने किया समर्थन

दरअसल संयुक्त राष्ट्र महासभा में लाए गए इस फिलिस्तीन समर्थित प्रस्ताव के समर्थन में विश्व के 91 देशों ने वोट किया. जिसमें भारत भी शामिल था. बता दें कि इस प्रस्ताव में गोलान हाइट्स पर इजरायल के कब्जे को क्षेत्र में न्यायसंगत, व्यापक और स्थायी शांति के लिए एक बाधा घोषित किया गया था. वहीं अमेरिका और उसके सहयोगियों, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और इजरायल, तथा कुछ प्रशांत द्वीप देशों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया.

ये भी पढ़ें- तेलंगाना चुनाव के बीच टी. राजा सिंह का दावा- BRS के कई नेता BJP के साथ संपर्क में, हम जीत रहे 40 सीटें

महासभा में कई देशों के समर्थन से प्रस्ताव पास

बता दें कि यूएन की 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एजेंडा आइटम ‘मध्य पूर्व में स्थिति’ के तहत मसौदा प्रस्ताव ‘द सीरियाई गोलान’ पर वोट किया. वहीं इस प्रस्ताव को महासभा में मिस्र के द्वारा पेश किया गया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 91, विपक्ष में 8 तो 62 देश अनुपस्थित रहे. गौरतलब है कि इस प्रस्ताव के पक्ष में भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, चीन, मलेशिया, मालदीव, नेपाल, रूस, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात ने मतदान किया था.

ये भी पढ़ें- सीएम Kejriwal का दिल्ली में नौकरियों पर बड़ा एलान, नगर निगम में निकाली 6589 नई नौकरियां

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.