मराठी अभिनेता Ravindra Mahajani का निधन, फ्लैट में मिला बदबूदार शव, पड़ोसियों ने किया पुलिस को कॉल

0

Ravindra Mahajani Death: बॉलीवुड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिग्गज अभिनेता रवींद्र महाजनी (Ravindra Mahajani) का शनिवार को निधन हो गया. मराठी अभिनेता-निर्देशक रवींद्र महाजनी (Ravindra Mahajani) पुणे के तालेगांव दाभाड़े में अपने किराए के घर पर मृत पाए गए हैं. बताया गया है कि रवींद्र का शव 2-3 दिन पुराना है, जिसे पुलिस ने शुक्रवार (14 जुलाई) को उनके फ्लैट से बरामद किया. वह अक्सर इसी फ्लैट में रुकते थे. जहां शुक्रवार को फ्लैट से दुर्गंध आने की पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच की.

फ्लैट से गन्दी बदबू आने पर हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक, जब रवींद्र के घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसका खुलासा शुक्रवार शाम 4:30 बजे हुआ. पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला. आसपास के लोगों और पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो शव पड़ा हुआ था. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, वहीं पुलिस पोस्टमॉर्टम के जरिए कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

फिल्मों में उम्दा अदाकारी से जाने जाते थे

रवींद्र महाजनी को अक्सर ‘मुंबाइचा फौजदार’ (1984), ‘कलात नकालत’ (1990) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने मराठी और हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. रवींद्र ने अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म सात हिंदुस्तानी में भी एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वह मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम हैं. उन्हें मराठी इंडस्ट्री का विनोद खन्ना कहा जाता था. बता दें कि उनकी शख्सियत और शक्ल दोनों ही विनोद खन्ना से मिलती जुलती थी. एक्टिंग के साथ-साथ रवींद्र ने कई मराठी फिल्मों का निर्देशन भी किया था.

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.