Kal Ka Rashifal: आठ मार्च को है होली है, जानिए इस दिन क्या कहती है आपकी राशि, किस राशि पर सितारों का कैसा रहेगा प्रभाव !
आठ मार्च यानी बुधवार को होली है. इस दिन चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा पूर्णिमा है. जानिए इस किस राशिवालों पर कैसा प्रभाव रहेगा और उससे बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें.
Kal Ka Rashifal: बुधवार को होली है इस दिन चैत्र कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा है
बुधवार का राहू काल 12:32 से लेकर 02:02
मेष राशि (Aries)
- व्यापार के लिए लिया गया निर्णय सफल होगा
- घर के मैन गेट पर गुलाब डालकर दीपक जलाएं
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 08:27 से 10:02 तक
वृषभ राशि (Taurus)
- आरामदायक रहेगा आपका दिन
- विष्णु सहस्त्र पाठ का जाप करें
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 10:02 से दोपहर 11:58 तक
मिथुन राशि (Gemini)
- नौकरी के जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है
- मंदिर में जाकर ठाकुर जी को गुलब जरूर चढ़ाएं
- उदय महूर्त काल, दोपहर 11:58 से 02:12
कर्क राशि (Cancer)
- आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ बीतेगा दिन
- घर में बीमार व्यक्ति की नजर उतारें
- उदय मुहूर्त काल, दोपहर 02:12 से शाम 04:33
सिंह राशि (Leo)
- गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं
- शंकर जी को चंदन समर्पित जरूर करें
- उदय मुहूर्त काल, शाम 04:33 से रात 06:50
कन्या राशि (Virgo)
- व्यापारियों को मिलेगी अच्छी डील
- असहाय व्यक्ति की मदद जरूर करें
- उदय मुहूर्त काल, रात 06:50 से रात 09:06
तुला राशि (Libra)
- व्यापार से जुड़ी अच्छी खबर मिलेगी
- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें
- उदय मुहूर्त काल, रात 09:06 से 11:26
वृश्चिक राशि (Scorpio)
- नई जिम्मेदारिया मिलेंगी
- सुबह हनुमान जी का पूजन जरूर करें
- उदय मुहूर्त काल, रात 11:26 से 01:44
धनु राशि (Sagittarius)
- खर्चा कर सकते हैं आप
- गरीब को रंग जरूर दान करें
- उदय मुहूर्त काल, रात 01:44 से सुबह 03:38
मकर राशि (Capricorn)
- घर में आराम कर निकलेगा दिन
- मंदिर में जाकर सेवा जरूर करें
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 03:38 से 05:31
कुंभ राशि (Aquarius)
- घर परिवार में चल रही टेंशन होगी समाप्त
- गरीबों को पितरों के नाम दान जरूर करें
- उदय मुहूर्त काल, सुबह 05:34 से सुबह 07:02
मीन राशि (Pisces)
- मनोरंजन से भरा रहेगा दिन
- शाम को हरी का नाम जरूर लें
- उदय मुहूर्त काल, रात 07:02 से 08:27