दिल्ली मेरठ रैपिड मेट्रो रेल का फर्स्ट लुक आया सामने, जानें कब से चालू होगी सेवा

0

Rapid Metro: दिल्ली मेरठ रैपिड रेल परियोजना अपने अंतिम चरण की ओर है. दिल्ली मेरठ रैपिड रेल योजना को लेकर दिल्ली के निवासी काफी ज्यादा उत्साहित है. इस रूट की पहली ट्रेन सेट को आज पब्लिक के सामने प्रदर्शित किया गया. रैपिड रोड कॉरिडोर के मेरठ सेक्शन को गुजरात के सवाली में दिखाया गया. इसे नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के हवाले कर दिया गया है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी भी मौजूद रहे.

नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

दिल्ली मेरठ रैपिड रेल परियोजना की पहली ट्रेन की सेट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया. वहीं अब ये प्रोजेक्ट अपनी अंतिम होने की ओर बढ़ रहा है. बता दें ये ट्रेन भारत में ही डिजाइन की गई है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बनने जा रहा है. हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि ये वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने की हमारी क्षमताओं को दिखाता है.

ये भी पढ़ें:- ईडी के सामने पेश हुए Arvind Kejriwal, वकील ने बताया अंदर क्या हुआ

यहां होंगे स्टेशन

दिल्ली – गाजियाबाद – मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर 82 किलोमीटर का सेक्शन है. बता दें जून 2025 तक इस प्रोजेक्ट के पूरा होने का अनुमान है. जून 2025 तक पहली रैपिड मेट्रो चलना शुरू हो जाएगी. मेरठ कॉरिडोर प्रस्तावित स्टेशन मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, दौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम.

ये भी पढ़ें:- अयोध्या पहुंची Hema Malini, राम लला के दर्शन के बाद की बड़ी घोषणा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.