राम मंदिर के पूजा पद्धति में हुआ बदलाव, अब नहीं होगी सीता-राम की एक साथ स्तुति

0

Ramlala Pran Pratishtha: राम मंदिर में अब सीता-राम की एक साथ वाली स्तुति नहीं होगी। यह बदलाव राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के बालरूप के विग्रह की स्थापना के कारण किया जा रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूजा पद्धति में बदलाव की बात सामने आई है। रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया है कि अब माता सीता और प्रभु श्रीराम की एक साथ वाली स्तुति नहीं होगी।

अब यह होगी राम मंदिर में बड़ी बदलाव

इस बदलाव के अनुसार, अब राम मंदिर में श्रीराम की चार भाइयों, तीन माताओं, सरयू मैया और अयोध्या नाथ की स्तुति की जाएगी। यह बदलाव कुछ लोगों के लिए आश्चर्यजनक हो सकता है, लेकिन यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह बदलाव राम मंदिर के निर्माण के लिए तय की गई पूजा पद्धति के अनुसार किया जा रहा है। बता दें कि रामलला के पूजा पद्धति में हो रहे बदलाव का काफी विरोध भी हो रहा है।

ये भी पढ़ें- National Youth Day स्वामी विवेकानंद की जयंती पर क्यों मनाया जाता है, जानिए पूरी वजह

रामलला के विग्रह को किया जाएगा स्थापित

प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 15 से 22 जनवरी, 2024 तक किया जाएगा। 15 जनवरी को मंदिर के गर्भगृह में रामलला के विग्रह को स्थापित किया जाएगा। 16 जनवरी को माता सीता और लक्ष्मण जी के विग्रहों को स्थापित किया जाएगा। 17 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 17 में Munawar-Ankita की लाइफ पर छिड़ा बवाल, आएशा ने लगाए कई आरोप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.