पीएम मोदी ने शेयर किया एक और राम भजन, कहा राम लला के आगमन का इंतजार होने वाला है खत्म

0
Ram Mandir Latest News: प्रधानमंत्री शुक्रवार (19 जनवरी) नरेंद्र मोदी ने एक और राम भजन शेयर किया। इस भजन को राम भजन नाम से जाना जाता है और इसे गायक गीताबेन रबारी ने गाया है। यह भजन अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले शेयर किया गया है। उन्होंने भजन के साथ एक पोस्ट भी लिखा था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश प्रभु श्रीराम की भक्ति के रंग में सराबोर है। इसी भाव को सुरेश वाडेकर जी और आर्या आंबेकर जी ने अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है। इस भजन को लोगों ने बहुत पसंद किया है। भजन को अब तक लाखों बार देखा और सुना जा चुका है।

राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भजन शेयर करते हुए लिखा है कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य- भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है। इस भजन को शेयर करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के उद्घाटन के लिए देशवासियों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के दौरान और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कई राम भजन सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

ये भी पढ़ें- CM Kejriwal ने ED को फिर दिखाया लाल आंख, दिल्ली आबकारी नीति मामले में चौथे समन पर भी नहीं गए

पहले भी राम भजन शेयर कर चुके हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी राम भजन शेयर कर चुके हैं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के दौरान और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कई राम भजन सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। 5 जनवरी, 2024 को, उन्होंने जुबिन नौटियाल, पायल देव और मनोज मुंतशिर द्वारा गाया गया राम भजन राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी शेयर किया था। उसी दिन, उन्होंने हंसराज रघुवंशी द्वारा गाया गया राम भजन जय श्री राम शेयर किया था। वहीं 7 जनवरी, 2024 को, उन्होंने गीताबेन रबारी द्वारा गाया गया राम भजन राम राज का शंख बजा है शेयर किया था। इन सभी भजनों को लोगों ने बहुत पसंद किया है और इनके लाखों व्यूज और शेयर हुए हैं। इन भजनों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा के महत्व को लोगों के सामने रखा है।

ये भी पढ़ें- R Praggnanandhaa ने वर्ल्ड चैंपियन डिंग लिरेन को शतरंज में हराया, Vishwanathan Anand को भी छोड़ दिया पीछे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.